MG हेक्टर की तुलना में कितनी दमदार है MG एस्टर, जानिए दोनों के फीचर्स और कीमत
MG मोटर्स ने भारत में अपनी एस्टर SUV को लॉन्च कर दिया है। इस मिड साइज SUV को पांच कलर ऑप्शन और नौ वेरिएंट में पेश किया गया है। गौरतलब है कि MG की हेक्टर को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है और इस कार की काफी डिमांड भी है। ऐसे में यह जानना काफी दिलचप्स होगा कि यह दोनों गाड़ियां क्यों इतनी खास हैं। आइये जानते हैं दोनों के फीचर्स और इनकी कीमत।
MG एस्टर
MG एस्टर के लुक की बात करें तो इसे हेड-टर्निंग लुक दिया है, जिसमें 3D इफेक्ट के साथ एक हेक्सागोनल सेलेस्टियल ग्रिल, तराशा हुआ बोनट, मिड-रेंज रडार, मल्टिफंक्शनल कैमरा, ब्लैक-आउट एयर वेंट और LED हेडलैम्प दिया गया है। इसके बूटलिड पर एस्टर लेटरिंग, LED टेल लाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना को शामिल किया गया है। कार के केबिन में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
MG एस्टर के अन्य फीचर्स और इंजन
MG एस्टर को दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 108hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं कार में 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प भी है, जो 138hp की पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। कनेक्टिविटी के लिए कार में ऐपल कारप्ले, एंड्रायड ऑटो और i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है।
MG हेक्टर
MG हेक्टर में इलेक्ट्रिक सन रूफ और रूफ रेल जैसे कमाल के फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा नई हेक्टर शाइन में वॉइस कंट्रोल फीचर दिया गया है। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लैंप्स, LED फॉग लाइट्स, और कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। MG मोटर हेक्टर की नई कार में रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वॉशर और डिफॉगर के साथ-साथ पावर विंडोज भी दिया गया है।
MG हेक्टर के फीचर्स और इंजन
कार के पावर ट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन विकल्पों दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर एमजी मोटर की नई हेक्टर कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। कार में 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
क्या है इनकी कीमत?
एस्टर मिड साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए 9.78 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है। वहीं MG हेक्टर के बेस मॉडल की कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है।