जाकिर खान से लेकर बस्सी तक, किन कारों में सफर करते हैं मशहूर कॉमेडियन?
क्या है खबर?
हालिया वर्षों में कई स्टैंड-अप कॉमेडियन मशहूर हस्ती बन गए हैं। अब फिल्मी सितारों की तरह इनके लाइफस्टाइल की भी चर्चा होने लगी हैं।
आपने अभी तक बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों के लाइफस्टाइल और उनके कार कलेक्शन के बारे में पढ़ा होगा। आज हम आपको देश के कुछ मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन की कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आइये, जानते हैं कि जाकिर खान, अनुभव सिंह बस्सी जैसे कॉमेडियन किन कारों में सफर करते हैं।
#1
जाकिर खान के पास है हुंडई क्रेटा
अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी और कविता के लिए प्रसिद्ध जाकिर खान ने भारतीय कॉमेडी दृश्य में काफी पहले ही प्रसिद्धी पा ली थी।
उनके पास हुंडई क्रेटा का 2015 से 2020 के बीच आने वाला मॉडल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.16 लाख से 15.72 लाख रुपये रखी गई थी।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था। क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है।
#2
अनुभव सिंह बस्सी के पास है फोर्ड एंडेवर
हाल के समय के सबसे प्रसिद्ध स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक हैं अनुभव सिंह बस्सी। इनके यूट्यूब वीडियो ने बहुत कम समय में लाखों व्यूज बटोरे हैं। कॉमेडियन होने के साथ-साथ उन्होंने कानून की भी पढ़ाई की है।
उनके पास फोर्ड एंडेवर है, जिसे अब भारत में बंद कर दिया गया है। एंडेवर पिछले साल तक देश में सबसे अच्छी फुल साइज 7-सीटर SUVs में से एक थी। इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 36 लाख रुपये थी।
#3
मुनव्वर फारुकी के पास है टोयोटा फॉर्च्यूनर
एक स्टैंडअप कॉमेडियन होने के साथ-साथ मुनव्वर फारुकी एक रैपर भी हैं।
वह हाल ही में कंगना रनौत के रियलिटी टेलीविजन शो लॉक अप सीजन 1 के विजेता होने के लिए चर्चा में आए।
मुनव्वर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर चलाते हैं जो फोर्ड एंडेवर के अलावा हमारे बाजार में दूसरी बड़ी SUV है।
मौजूदा मॉडल में फॉर्च्यूनर के कई वेरिएंट हैं जिनकी कीमत 31.79 लाख रुपये से 48.43 लाख रुपये एक्स शोरूम तक है।
#4 & 5
हर्ष गुजराल और गौरव कपूर
अन्य प्रसिद्ध कॉमेडियन जिन्हें हाल ही में बड़ी सफलता मिली है वे हैं हर्ष गुजराल और गौरव कपूर।
हर्ष गुजराल ने हाल ही में एक नई महिंद्रा थार खरीदी है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 13.52 लाख से 16.03 लाख रुपये तक है।
मशहूर कॉमेडियन गौरव कपूर ने एक जीप कंपास खरीदी हुई है। जीप कंपास की एक्स शोरूम कीमत 18.04 लाख से 30.97 लाख रुपये है।
ये दोनों ही कारें भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय ऑफ-रोडर कार हैं।