मारुति की 7-सीटर ईको वैन पर मिल रहा 17,500 रुपये तक का डिस्काउंट
भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय 7-सीटर ईको वैन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर अक्टूबर महीने से लागू हो गया है और केवल फेस्टिव सीजन तक ही मान्य रहेगा। 7-सीटर ईको वैन पर कुल 17,500 रुपये के बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इन बेनेफिट्स को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनेफिट और स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इस डिस्काउंट के बारे में।
कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है ईको पर?
ईको पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो भारत में मारुति ईको दो वेरिएंट्स 5-सीटर और 7-सीटर के रूप में बेची जाती है, लेकिन इसके 7-सीटर वेरिएंट पर ही डिस्काउंट दिया जा रहे हैं। मारुति ईको की खरीद पर 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं, दूसरी तरफ 7-सीटर ईको के CNG वेरिएंट पर कोई छूट लागू नहीं की गई है।
मारुति ईको में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति ने पिछले साल की शुरुआत में BS6 मानकों को पूरा करने वाली ईको वैन पेश किया था। अपडेटेड ईको को कुल 12 वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है जो 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-स्टैंडर्ड AC, 5-सीटर AC CNG और 7-सीटर स्टैंडर्ड में उपलब्ध है। फीचर के तौर पर इसमें मैनुअल AC मिलता है और पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है इसमें
मारुति ईको में BS6 मानक वाला 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 73PS की पावर और 98Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, इसका BS4 CNG वेरिएंट 63PS की पावर और 85Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वैन पेट्रोल मोड पर 16.11 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ये है कीमत
भारत में ईको वैन की कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.60 लाख रुपये है। मारुति ईको पेट्रोल की कीमत 4.29 लाख से 4.70 लाख रुपये के बीच है, जबकि CNG की कीमत 5.60 लाख रुपये है।