लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपके सफर का मजा होगा दोगुना, आज ही ऑनलाइन खरीदें ये एक्सेसरीज
कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद लोगों ने फिर से नई-नई जगहों पर सैर करना शुरू कर दिया है। कार में लॉन्ग ड्राइव पर जाना हमेशा से एक रोमांच भरा अनुभव रहा है। ये मजा तब और भी दोगुना हो जाता है जब आप पूरी तैयारी के साथ अपने सफर की शुरुआत करें। यहां हम आपको ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे जो कि लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपकी कार में जरूर होनी चाहिये।
पोर्टेबल एयर कंप्रेसर
लंबी यात्रा के दौरान लोगों को उनकी कार के टायरों की हवा कम हो जाने की चिंता अक्सर सताती रहती है। इसके लिए उन्हें अपनी कार में पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर रखना चाहिए। इसे चार्ज कर बाइक, कार और साइकिल के पहियों में हवा भरी जा सकती है। इसमें आप बिना बैटरी वाला विकल्प भी चुन सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर टायर इन्फ्लेटर या एयर कंप्रेसर के नाम से आसानी से मिल जाएंगे।
टायर पंक्चर रिपेयर किट
आज लगभग सभी नये वाहन ट्यूबलेस टायर के साथ ही आते हैं, जो कि मालिक के लिये फायदेमंद हैं। यदि यात्रा के दौरान आपकी कार का टायर पंक्चर हो जाता है, तो आप इसे पंक्चर रिपेयर किट का उपयोग करके इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं। ये किट उपयोग में बेहद आसान होती है और आप इसे ऑनलाइन बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह बहुत जरूरी और उपयेगी वस्तु है, जिसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
कार फोन चार्जर
स्मार्टफोन आज हम सभी के जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं। लॉन्ग ड्राइव के दौरान कार में अधिक व्यक्ति होने से फोन चार्ज करना एक समस्या बन सकती है। इस समस्या को हल करने के लिए बाजार में कई पोर्ट वाले कार फोन चार्जर उपलब्ध हैं जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं। बेशक आपकी कार में चार्जिंग की सुविधा दी गई हो, लेकिन फिर भी लॉन्ग ड्राइव के दौरान यह एक्सेसरी आपके बेदह काम आएगी।
मिनी डस्टबिन
जब आप रोड ट्रिप पर जाते हैं, तो कुछ न कुछ स्नैक्स, चिप्स या बिस्किट वगैरह खाते रहते हैं, लेकिन इनके पैकेट आदि से कार के केबिन में बहुत सारा कचरा हो सकता है। ऐसे में इंटीरियर को साफ रखने के लिए कार में एक मिनी डस्टबिन रखा जा सकता है, जिसमें आप सभी रैपर और अन्य कचरे को स्टोर कर सकते हैं और उचित जगह पर इसे खाली कर सकते हैं।
मिनी फ्रिज
इनके अलावा आप कार के बूट स्पेस में एक मिनी फ्रिज भी रख सकते हैं जो रोड ट्रिप के दौरान पानी और सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीजों को ठंडा रखने में मदद करेगी। फ्रिज कार में लगे 12V सॉकेट से चलेगी।