जलवायु परिवर्तन पर आधारित इंटरनेशनल सीरीज 'एक्सट्रपलेशन्स' में दिखेंगे आदर्श गौरव
प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' को नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया था। फिल्म में अभिनेता आदर्श गौरव के अभिनय ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। इस फिल्म के लिए दुनियाभर में उन्हें वाहवाही मिली थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि जलवायु परिवर्तन पर आधारित इंटरनेशनल वेब सीरीज 'एक्सट्रपलेशन्स' में वह अहम भूमिका निभाएंगे। यह एक एंथोलॉजी सीरीज होगी, जिसमें विश्व के दिग्गज कलाकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
एंथोलॉजी सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
इस एंथोलॉजी सीरीज में आदर्श मेरिल स्ट्रीप, जेम्मा चैन, किट हैरिंगटन और डेविड श्विमर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। डेडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल टीवी प्लस के इस शो में सिएना मिलर, ताहर रहीम, मैथ्यू राइस और डेवेड डिग्स भी शामिल हैं। सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि कैसे हमारे ग्रह में आने वाले बदलावों से प्यार, विश्वास, कामकाज और परिवार की अवधारणा प्रभावित होगी। इसमें एक-दूसरे से जुड़े आठ एपिसोड होंगे।
सीरीज में जिंदगी जीने की जद्दोजहद को फिल्माया जाएगा
आदर्श ने अभी आधिकारिक तौर पर प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। इस शो में स्कॉट जेड बर्न्स लेखक, निर्देशक और एग्जीक्यूटिव निर्माता के रूप में शामिल हैं। शो को माइकल एलेनबर्ग के मीडिया रेस द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में एग्जीक्यूटिव निर्माता के रूप में एलेनबर्ग, ग्रेग जैकब्स, डोरोथी फोर्टेनबेरी और लिंडसे स्प्रिंगर भी अपनी भूमिका निभाएंगे। इस सीरीज में वर्तमान युग में जिंदगी जीने की जद्दोजहद और संघर्ष को फिल्माया जाएगा।
आदर्श ने हाल में भरी अमेरिका के लिए उड़ान
आदर्श ने हाल ही में अमेरिका के लिए उड़ान भरी है, जहां न्यूयॉर्क में शो के प्रोडक्शन में जाने की उम्मीद है। वह भारत लौटने से पहले इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे। आदर्श ने सीरीज को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह किसी भी चीज से परे है, जिसे मैं व्यक्त कर सकता हूं। मेरे करियर के इतने शुरुआती मोड़ पर एक अविश्वसनीय टीम के साथ काम करना वास्तव में उत्साहजनक है।"
'खो गए हम कहां' को लेकर चर्चा में हैं आदर्श
फरहान अख्तर की फिल्म 'खो गए हम कहां' को लेकर आदर्श चर्चा में हैं। फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और आदर्श शामिल हैं। फरहान की प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट फिल्म का निर्माण करेगी। फिल्म में बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी। इसके निर्देशन की जिम्मेदारी अर्जुन वरैन सिंह को दी गई है। वहीं, फिल्म की कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है।