Page Loader
केंद्र ने कोरोना वैक्सीन की खरीद पर खर्च किए 19,675 करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा
केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की खरीद पर खर्च किए 19,675 करोड़ रुपये।

केंद्र ने कोरोना वैक्सीन की खरीद पर खर्च किए 19,675 करोड़ रुपये, RTI में हुआ खुलासा

Dec 23, 2021
08:06 pm

क्या है खबर?

भारत में इस समय कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में सरकार लोगों से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील करने के साथ राज्यों को भी वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए कह रही है। इसी बीच सामने आया है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन की खरीद के लिए 19,675 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सूचना का अधिकार अधिनमय (RTI) के तहत मिली जानकारी में यह खुलासा हुआ है।

RTI

सरकार से RTI के तहत मांगी गई थी सूचना

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, RTI कार्यकर्ता अमित गुप्ता ने गत दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में RTI दाखिल कर देश में वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक लगाई गई वैक्सीन और सरकार की ओर से वैक्सीनों की खरीद पर खर्च की गई कुल राशि की जानकारी मांगी थी। इसी तरह उन्होंने वैक्सीन खरीद की नीति में देश की फार्मा कंपनियों से वैक्सीन खरीद की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।

जानकारी

सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान के लिए बनाया था 35,000 करोड़ का बजट

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजे गए RTI के जवाब में कहा गया है कि सरकार ने केंद्रीय बजट 2021-2022 में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया था। इसमें से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त आपूर्ति के लिए वैक्सीनों की खरीद पर 19,675.46 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इसी तरह वैक्सीनों की खरीद की प्रक्रिया लगातार जारी है।

खुराक

देश के सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगाई गई हैं 117.56 करोड़ खुराकें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई थी। उसके बाद से 20 दिसंबर तक सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर कुल 117.56 करोड़ खुराकें लगाई गई हैं, जो कुल वैक्सीनेशन का 96.5 प्रतिशत हिस्सा है। इसी तरह निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर 4.18 करोड़ खुराकें दी गई हैं। इसमें कोविशील्ड की 3.55 करोड़, कोवैक्सीन की 51 लाख और स्पूतनिक-V की 11 लाख खुराकें लगाई गई हैं।

जानकारी

निजी केंद्रों को 25 प्रतिशत वैक्सीन आपूर्ति कर रही हैं फार्मा कंपनियां

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की संशोधित नीति के तहत सभी फार्मा कंपनियां कुल वैक्सीन उत्पादन का 25 प्रतिशत हिस्सा निजी अस्पतालों या वैक्सीन केंद्रों को उपलब्ध कराने के लिए स्वतंत्र है। 75 प्रतिशत वैक्सीन सरकार खरीद रही है।

वैक्सीनेशन

देश में 60 प्रतिशत आबादी को लग चुकी है वैक्सीन की दोनों खुराकें

बता दें कि देश के वैक्सीनेशन अभियान ने गुरूवार को एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। देश में दोनों खुराकें लगवा चुकी वयस्क आबादी की संख्या 60 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर चुकी है। दोपहर 12 बजे तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,39,82,21,289 खुराकें लगाई जा चुकी थी। इनमें 83.32 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली और 56.50 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी है। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।