इजरायल के जवाबी हमले में शीर्ष हिजबुल्लाह अधिकारी सहित 8 की मौत, 50 अन्य घायल
इजरायल की सेना की ओर से लेबनान पर की गई जवाबी कार्रवाई के दौरान बेरूत में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह के एक शीर्ष कमांडर सहित 8 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, 50 अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय और हिजबुल्लाह के करीबी एक लेबनानी सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को को इसकी पुष्टि की है। इजरायल ने यह कार्रवाई हिजबुल्ला की ओर से दागे गए 140 रॉकेट हमलों के कुछ घंटों बाद की है।
हमले में हुई इब्राहिम अकील की मौत
लेबनानी सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी AFP को बताया, "इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में राडवान फोर्स के कमांडर इब्राहिम अकील की मौत हो गई, जो फुआद शुक्र के बाद सेना में दूसरे नंबर का कमांडर था। फुआद को जुलाई में इजरायली हमले में मार दिया गया था, वह भी हिजबुल्लाह के दक्षिणी बेरूत गढ़ में मौजूद था।" उन्होंने बताया कि अब हिजबुल्लाह भी इजरायल पर फिर से एक और बड़े हमले की तैयारी में है।
इजरायल ने की हमला करने की पुष्टि
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने एक बयान में कहा है कि उसने लेबनान के दक्षिण शहर और हिजबुल्लाह के गढ़ बेरूत पर लक्षित हमला किया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई ठिकाने तबाह हो चुके हैं। बता दें कि यह घटनाक्रम हिजबुल्लाह द्वारा दक्षिणी लेबनान पर हमलों के जवाब में उत्तरी इजराइल पर 150 रॉकेट दागे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ है। उससे पहले इजरायल ने हैकिंग के जरिए लेबनान में संचार उपकरणों में धमाके किए थे।