इजरायल ने गाजा में UN के स्कूल पर बमबारी की, 5 बच्चों समेत 39 की मौत
क्या है खबर?
इजरायल ने गुरुवार तड़के मध्य गाजा में संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक स्कूल पर बमबारी की। हमले में 5 बच्चों समेत 39 लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं।
अलजजीरा के मुताबिक, फिलिस्तीन की वफा एजेंसी ने बताया कि हजारों विस्थापित फिलिस्तीन नागरिकों ने नुसेरात शिविर के अल-सरदी स्कूल में शरण ली थी। शिविर फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) का था।
बता दें, इजरायली सेना मध्य गाजा में नए हवाई और जमीनी हमले कर रही है।
हमला
अस्पताल पहुंच रहे मृतकों के शव और घायल
रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद मृतकों के शवों को मध्य गाजा के अक्सा अस्पताल लाजा जा रहा है। यहां घायलों की संख्या भी काफी बढ़ गई है।
गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने इजरायल के हमले की निंदा की और इसे भयानक नरसंहार बताया। उसने कहा कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
वहीं इजरायल ने बमबारी की पुष्टि की और कहा कि हमले में आतंकवादियों का सफाया हो गया है।
युद्ध
अब तक 36,000 से ज्यादा की मौत
हमास ने 7 अक्टूबर, 2003 को इजरायल पर हमला किया, जिसके बाद हमास के खिलाफ छिड़े युद्ध में अब तक 36,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
इनमें 15,000 से ज्यादा बच्चे मारे गए हैं। हमले में 81,000 लोग घायल हुए हैं और 10,000 गायब हैं।
गाजा में घर, 80 प्रतिशत व्यावसायिक परिसर, 85 प्रतिशत स्कूल, 20 अस्पताल और 267 धार्मिक स्थल पूरी तरह बर्बाद हो गए। गाजा पट्टी में हर घंटे 15 लोग मारे जा रहे हैं।