#NewsBytesExplainer: गाजा में युद्धविराम के लिए 3 चरणों का नया प्रस्ताव, जानिए इसमें क्या-क्या शामिल है?
महीनों से युद्ध की आग में जल रहे गाजा पट्टी में शांति की उम्मीदें जगी हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इजरायल ने बंदियों की रिहाई के बदले में गाजा में युद्धविराम का नया प्रस्ताव रखा है। 3 चरणों के इस प्रस्ताव को कतर के जरिए हमास के पास भेजा गया है। अगर हमास सहमति जताता है तो गाजा में युद्धविराम हो सकता है। आइए जानते हैं इस प्रस्ताव में क्या-क्या शामिल है।
3 चरणों में लागू होगा युद्धविराम
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्तावित युद्धविराम 3 चरणों में लागू किया जाएगा, जिसका पहला चरण 6 हफ्तों का होगा। इसमें गाजा पट्टी पर इजरायली हमले को रोकने और इजरायली बंधकों के बदले इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों की रिहाई शामिल है। इसके अलावा गाजा से इजरायल की सेना की वापसी, इसका पुनर्निर्माण, घेराबंदी को पूरी तरह से हटाने और एक दीर्घकालिक राजनीतिक समाधान जैसे कई बिंदु भी शामिल हैं।
पहले चरण में क्या-क्या शामिल है?
बाइडन ने कहा कि पहला चरण 6 सप्ताह तक चलेगा और इसमें पूर्ण युद्धविराम, गाजा के सभी आबादी वाले क्षेत्रों से इजरायली सेना की वापसी और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में हमास इजरायली महिलाओं सहित कई बंधकों को रिहा करेगा। बाइडन ने बताया कि इस चरण में फिलिस्तीन के नागरिक गाजा के सभी क्षेत्रों में अपने घरों में लौट आएंगे और हर दिन 600 ट्रक मानवीय सहायता पहुंचाई जाएगी।
दूसरे चरण में क्या-क्या शामिल है?
दूसरे चरण में हमास और इजरायल शत्रुता को स्थायी रूप से समाप्त करने की शर्तों पर बातचीत करेंगे। बाइडन ने कहा, "प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि वार्ता के पहले चरण में 6 सप्ताह से अधिक समय लगता है तो जब तक बातचीत जारी रहेगी तब तक संघर्ष विराम जारी रहेगा। दूसरे चरण में पुरुष सैनिकों सहित सभी जीवित बंधकों की रिहाई होगी, जबकि इजरायली सेना गाजा से वापस चली जाएगी।"
तीसरे चरण में क्या होगा?
तीसरे चरण में गाजा के लिए एक पुनर्निर्माण योजना शुरू होगी और मारे गए बंधकों के किसी भी अंतिम अवशेष को उनके परिवारों को वापस कर दिया जाएगा। बाइडन ने कहा कि गाजा के पुनर्निर्माण के समझौते में अरब राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस तरह से भाग लेंगे, जिससे हमास को फिर से संगठित होने की अनुमति न मिले। उन्होंने कहा कि अमेरिका गाजा में घरों, स्कूलों और अस्पतालों के पुनर्निर्माण के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम करेगा।
प्रस्ताव पर हमास का क्या रुख है?
हमास ने कहा कि वह बाइडन की टिप्पणियों और स्थायी युद्ध विराम, गाजा पट्टी से इजरायली सेना की वापसी, पुनर्निर्माण और कैदियों की अदला-बदली के आह्वान का स्वागत करता है। हमास ने यह भी कहा कि अगर इजरायल प्रतिबद्ध है तो वो किसी भी प्रस्ताव पर सकारात्मक और रचनात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार है। हमास के मुताबिक, वो विस्थापित फिलिस्तीनियों की गाजा में उनके घरों में वापसी जैसे उपाय करने पर सकारात्मक है।
पहले भी पेश किया जा चुका है इसी तरह का प्रस्ताव
पिछले महीने कतर और मिस्र ने भी 3 चरणों का युद्धविराम प्रस्ताव पेश किया था, जिस पर हमास ने सहमति जता दी थी, लेकिन इजरायल ने आपत्ति जताई थी। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को इजरायली शर्तों के अनुरूप नहीं कहा था। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए इजरायल का प्रतिनिधिमंडल काहिरा गया था, लेकिन सहमति नहीं बन सकी थी। युद्धविराम के लिए अब तक कई प्रस्तावों पर चर्चा हो चुकी है।