Page Loader
यूरोप में फरवरी तक कोरोना से हो सकती है 5 लाख और मौतें- WHO
यूरोप में फरवरी तक कोरोना से हो सकती है 5 लाख और मौतें- WHOcaption here

यूरोप में फरवरी तक कोरोना से हो सकती है 5 लाख और मौतें- WHO

Nov 05, 2021
11:59 am

क्या है खबर?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि यूरोप में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले 'गंभीर चिंता' का विषय है और यहां अगले साल फरवरी तक पांच लाख और मौतें हो सकती हैं। WHO यूरोप के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूज ने कहा कि यूरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में संक्रमण की मौजूदा दर चिंताजनक है। अगर यही हाल रहता है तो फरवरी तक कोरोना के कारण और पांच लाख लोगों की मौत हो सकती है।

कोरोना संकट

सभी उम्र वर्गों में पाए जा रहे मामले

WHO के यूरोपीय क्षेत्र में मध्य एशिया के कुछ देशों समेत कुल 53 देश आते हैं और यहां अब तक कोरोना वायरस के कुल 7.8 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जो दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र और अफ्रीका आदि में संक्रमित पाए गए कुल लोगों से अधिक है। क्लूज ने कहा, "हम एक बार फिर संक्रमण का मूलकेंद्र बन गए हैं और नए मामले सभी उम्र वर्गों में पाए जा रहे हैं।"

कारण

क्यों बढ़ रहे मामले?

क्लूज ने अपर्याप्त वैक्सीनेशन कवरेज और पाबंदियों में छूट को मामले बढ़ने का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि कम वैक्सीनेशन कवरेज वाले देशों में ज्यादा लोग संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार पर काबू पाने का तरीका बताते हुए उन्होंने कहा, "हमें हमारी रणनीति में बदलाव करना होगा। संक्रमण फैलने के बाद कदम उठाने की बजाय हमें संक्रमण को फैलने से हो रोकना होगा।"

कोरोना वायरस

बीते छह हफ्तों से बढ़ रहे मामले

बीते छह हफ्तों से पूरे यूरोप में डेल्टा वेरिएंट के कारण कोरोना वायरस के मामले और सात हफ्तों से मौतों की संख्या बढ़ रही है। पहले जहां रूस में तेजी से मामले बढ़े तो गुरुवार को जर्मनी में महामारी की शुरुआत के बाद सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। गुरुवार को यहां 33,949 नए मामले दर्ज हुए। इसके बाद सरकार ने वैक्सीन लगवाने से इनकार करने वाले लोगों के लिए कड़े प्रतिबंधों की जरूरत बताई है।

यूरोप

6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा संक्रमण

संक्रमण की नई लहर से पूर्वी यूरोप ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसके चलते यूक्रेन ने सोमवार से अपनी राजधानी कीव में नए प्रतिबंध लागू किए हैं। वहीं कई दूसरी सरकारें ऐसे कदमों पर विचार कर रही हैं। अपनी ताजा साप्ताहिक अपडेट में WHO ने कहा कि बीते हफ्ते की तुलना में यूरोप में 6 प्रतिशत की दर से संक्रमण फैला है, जबकि बाकी क्षेत्रों में महामारी का प्रसार स्थिर बना हुआ है या इसमें गिरावट देखी जा रही है।

कोरोना वायरस

पूरी दुनिया में संक्रमण की क्या स्थिति?

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 24.86 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 50.29 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 4.63 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7.51 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। भारत में 3.43 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 4.60 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।