कोरोना वायरस: इटली में एक महीने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही पोर्नहब
चीन के बाद यूरोपीय देश इटली कोरोना वायरस (COVID-19) से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां 12,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 1,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार ने इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को बंद कर दिया है। यहां खाने और दवाओं की दुकानों के अलावा बाकी सभी दुकानें बंद हैं। इसी बीच एडल्ट कंटेट वेबसाइट पोर्नहब ने इटली को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
इटली में एक महीने के लिए फ्री मिलेगा पोर्नहब का सब्सक्रिप्शन
पोर्नहब ने घोषणा की है कि वह इटली में लोगों को एक महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। कंपनी का कहना है कि इससे लोग घरों में रहने को प्रोत्साहित होंगे, जिससे वायरस के फैलने पर रोक लग सकती है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह मार्च महीने में मॉडलहब से होने वाली आमदनी इस मुश्किल घड़ी में इटली को दान करेगी। कंपनी ने अपना बयान ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
नहीं देनी होगी क्रेडिट कार्ड की जानकारी
कंपनी ने बताया कि जो लोग प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी नहीं देनी होगी। पोर्नहब के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर कंपनी की तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखिये पोर्नहब का ऐलान
अनएकेडमी करा रही फ्री कोर्स
ऑनलाइन कोर्स कराने वाली अनएकेडमी भी फ्री कोचिंग दे रही है। एनएकेडमी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण छात्रों और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों की तैयारियां प्रभावित न हो इसलिए वह UPSC, रेलवे, बैंकिंग समेत सभी परीक्षाओं की फ्री तैयारिया कराएगी। एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म अनएकेडमी के देशभर में फैले एजुकेटर इसके लिए 31 मार्च तक लगभग 20,000 क्लासेज लेंगे। अगले महीने भी ये क्लासेज जारी रह सकती हैं।
क्या है कोरोना वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस परिवार है। इससे पीड़ित होने पर जुकाम, सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से मौत तक हो सकती है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है। अभी तक इसका उपचार नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। इसका इलाज मिलने में 18-24 महीने लग सकते हैं।
ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
इस वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह पर मास्क रखें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।