कोरोना वायरस के नए मामले कम करने में कामयाब रहे हैं ये देश
दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और अब तक 30.52 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 2.11 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं लगभग नौ लाख वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इस बीच कुछ राहत देने वाली खबरें भी आई हैं और कई देशों में नए मामलों में कमी आना शुरु हो गया है। आइए आपको इन्हीं देशों के कोरोना वायरस आंकड़ों की जानकारी देते हैं।
इटली में कम हो रहे नए मामले
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल इटली में नए मामले में कमी आना शुरू हो गया है। इटली में 20 मार्च को सबसे अधिक 6,557 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 26, 27 और 28 मार्च को भी प्रतिदिन लगभग 6,000 नए मामले सामने आए। लेकिन इसके बाद नए मामलों की संख्या में गिरावट आना शुरू हो गया और पिछले पांच दिन में 3,021 से लेकर 1,739 नए मामले सामने आए।
स्पेन में चार दिन से कम हो रहे मामले
इटली जितना ही कोरोना वायरस से प्रभावित हुए स्पेन की बात करें तो यहां भी नए मामलों में कमी होती दिख रही है। देश में 24 मार्च को सबसे अधिक 9,000 नए मामले सामने आए थे और पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले चार दिनों से नए मामलों में लगातार कमी आई है और मंगलवार को यहां मात्र 1,308 नए मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले 2,793 मामले सामने आए थे।
जर्मनी में भी नए मामले कम, लेकिन....
22 मार्च से बंद पड़ा जर्मनी भी नए मामलों की संख्या कम करने में कामयाब रहा है। देश में 27 मार्च को सबसे अधिक 6,933 नए मामले सामने आए थे, वहीं दो अप्रैल को 6,922 नए मामले सामने आए। इसके बाद से ही नए मामलों में लगातार कमी आ रही है और पिछले पांच दिन से मामले 2,337 और 1,018 के बीच हैं। हालांकि लॉकडाउन में ढील देने के बाद देश में फिर से मामले बढ़ने के संकेत मिले हैं।
ईरान में भी स्थिति काबू में
मध्य-पूर्व में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश ईरान में लॉकडाउन काम करता हुए दिख रहा है। देश में 30 मार्च को सबसे अधिक 3,186 नए मामले सामने आए थे और तभी से नए मामलों की संख्या में निरंतर गिरावट आ रही है। पिछले 12 दिन से देश में 1,500 से कम मामले सामने आ रहे हैं और पिछले पांच दिन में 1,168 से लेकर 991 के बीच नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना पर जीत पाने के करीब दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया चीन के बाहर एकमात्र ऐसा देश रहा है जो कोरोना वायरस के खतरे को काबू में पाकर इसे लगभग खत्म करने में कामयाब रहा है। देश में 29 फरवरी को सबसे अधिक 1,062 मामले सामने आए, लेकिन इसके बाद आक्रामक टेस्टिंग, ट्रैसिंग और कंटेनमेंट की अपनी रणनीति के बलबूते उसने कोरोना पर काबू पा लिया। पिछले पांच दिन से देश में मात्र 10 से 14 नए मामले सामने आ रहे हैं।
अमेरिका और UK में स्थिति अभी भी खराब
इन देशों के अलावा अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) जैसे सबसे प्रभावित देशों में स्थिति अभी भी खराब बनी हुई है। वहीं भारत, जापान समेत कई एशियाई देशों में स्थिति काबू में है और मामले बहुत तेजी से नहीं बढ़े हैं।