चीन: डेल्टा वेरिएंट के कारण तेजी से फैल रहा संक्रमण, मामले और बढ़ने की आशंका
क्या है खबर?
चीन में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होगा और महामारी से प्रभावित इलाकों में भी बढ़ोतरी होगी।
नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारी वु लियानग्यू ने यह आशंका व्यक्त की है। उन्होंने संक्रमण बढ़ने के पीछे डेल्टा वेरिएंट को वजह बताया है।
संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीजिंग में होने वाली मैराथन को भी रद्द कर दिया गया है।
गौरतलब है कि डेल्टा वेरिएंट फिलहाल दुनिया में प्रमुखता से फैलने वाला वेरिएंट बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण
11 प्रांतों में फैल चुकी है नई लहर
लियानग्यू ने कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि अब फैल रहा वेरिएंट पुराने वायरस से अलग है। इसका मतलब है कि यह विदेश से किसी नए स्त्रोत से चीन आया है।
वहीं कमीशन के प्रवक्ता मी फेंग ने बताया कि 17 अक्टूबर के बाद से संक्रमण की नई लहर 11 प्रांतों में फैल चुकी है। संक्रमित पाए गए अधिकतर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री है।
उन्होंने महामारी से प्रभावित इलाकों से 'आपातकालीन मोड' अपनाने का आग्रह किया है।
चीन
कई शहरों में बस और टैक्सी सेवाएं बंद
कोरोना के नए मामलों की पुष्टि के बाद गांसु प्रांत की राजधानी लेनझोउ समेत कई शहरों और इनर मंगोलिया में बस और टैक्सी सेवाएं रोक दी गई हैं।
इनर मंगोलिया के इलाक एजिना में प्रशासन ने सोमवार से सभी लोगों और पर्यटकों से घरों में रहने को कहा है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके।
शनिवार को चीन में 26 नए मामले सामने आए थे। इनमें से सबसे ज्यादा सात इन्नर मंगोलिया में दर्ज हुए हैं।
कोरोना संकट
बीजिंग में बढ़ रहा प्रभावित इलाका
चीन की राजधानी बीजिंग में संक्रमण और तीन जिलों में फैल गया है और यहां लगातार नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसके चलते शहर में होने वाले कई आयोजनों और मैराथन को रद्द कर दिया गया है।
साथ ही संक्रमण से प्रभावित इलाकों से लोगों को बीजिंग में आने और लौटने से रोक दिया गया है।
प्रशासन ने ऐहतियात बरतते हुए पर्यटक स्थलों के लिए सेवाओं को भी बंद कर दिया है।
जानकारी
वायरस को खत्म करने के प्रयास में बीजिंग
नए प्रतिबंधों से पता चलता है कि चीन संक्रमण को जड़ से खत्म करने की कोशिश में है। अगले साल फरवरी में बीजिंग में विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है, जिससे पहले चीन संक्रमण मुक्त होना चाहता है।
कोरोना वायरस
चीन में संक्रमण और वैक्सीनेशन की क्या स्थिति?
चीन में अभी तक 109,197 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से 4,849 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
बीते 28 दिनों में यहां करीब 900 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने वाली है।
वैक्सीनेशन की बात करें तो यहां अब तक वैक्सीन की 2.24 अरब खुराकें दी जा चुकी हैं, जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा है।
कोरोना वायरस
पूरी दुनिया में कितने लोग संक्रमित?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में लगभग 24.36 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 49.48 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 4.54 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7.36 लाख लोगों की मौत हुई है।
3.52 करोड़ संक्रमितों और 4.55 लाख मौतों के साथ भारत अमेरिका के बाद दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। हालिया दिनों में इंग्लैंड, तुर्की और रूस जैसे देशों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।