लॉकडाउन की वजह से सीमाएं बंद, बार्डर पर एक-दूसरे से मिलने जाता है यह बुजुर्ग जोड़ा
इस प्यार को क्या नाम दूं! आप भी बस यही बोलेंगे जब आप 89 साल के कार्स्टन ट्यूखसेन और 85 साल की इंगा रासमुसेन की अनोखी मोहब्बत की दास्तां के बार में जानेंगे। दरअसल, ये दोनों बुजुर्ग जर्मनी और डेनमार्क बार्डर पर रोजाना मिलते हैं, रोजाना लंच, कॉफी आदि का सेवन भी वहीं करते हैं और कुर्सी पर बैठे-बैठ घंटों तक एक-दूसरे से बाते करते हैं। आइए इनकी प्रेम कहानी के बारे में जानें।
रोजाना एक-दूसरे से बार्डर पर मिलते हैं दोनों बुजुर्ग
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने दुनिया की आधी आबादी को घरों में कैद कर दिया है। लेकिन इस बीच जर्मनी के रहने वाले कार्स्टन और डेनमार्क की रहने वाली इंगा अपने प्यार को अनूठे तरीके से बयां कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन से पहले दोनों रोजाना एक-दूसरे के घर पर मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसलिए दोनों रोजाना जर्मनी-डेनमार्क बॉर्डर की ओर निकल पड़ते हैं ताकि साथ में समय बिता सकें।
बार्डर पर जाने से पहले कुछ इस तरह से तैयारी करता है यह बुजुर्ग जोड़ा
जब से जर्मनी और डेनमार्क का बॉर्डर बंद हुआ, तब से दोनों बुजुर्ग एक-दूसरे से मिलते हैं। इंगा रोजाना दोनों के लिए लंच और एक थर्मस में कॉफी साथ में एक कुर्सी लेकर कार की सहायता से बॉर्डर की तरफ निकल पड़ती हैं। वहीं, कार्स्टन अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल से आते हैं। इसके बाद बैरियर बंद सीमा पर दोनों अपनी कुर्सी लगाकर अपने प्यार का इजहार और खाने-पीने के साथ देर तक बातचीत करते हैं।
दोनों बुजुर्गों की उम्मीद- त्योहार से पहले खुल जाएंगे बार्डर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंगा का कहना है कि जो भी दुनिया में हो रही है वह बहुत ही दुखद है, लेकिन कोई इसे बदल नहीं सकता है। कार्स्टन के साथ मुलाकात का समय कितनी जल्दी बीत जाता है, यह पता ही नहीं चलता है। लेकिन रोजाना इस तरह मिलने का विकल्प बहुत अच्छा है।
इंगा और कार्स्टन को उम्मीद है कि ईस्टर (त्योहार) आने तक सीमा खुल जाएंगी और वे फिर एक-दूसरे के साथ घूम सकेंगे।
दो साल पहले शुरू हुआ दोनों बुजुर्गों के बीच प्यार का सिलसिला
इंगा और कार्स्टन दो साल पहले ही एक-दूसरे से मिले थे। दरअसल, इंगा के पति का निधन हो चुका है और कार्स्टन की पत्नी भी अब इस दुनिया में नहीं हैं। अकेले रहने की वजह से दोनों बुजुर्ग एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। लेकिन एक दिन कार्स्टन ने इंगा को फूलों का गुलदस्ता दिया, इसके बाद दोनों को प्यार हुआ और उनकी मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।