कोरोना की उत्पत्ति: सबूत नहीं मिलने तक सारी थ्योरी पर काम जारी रहेगा- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि जब तक ठोस सबूत नहीं मिलते, तब तक कोरोना वायरस की उत्पत्ति से जुड़ी सभी थ्योरी पर काम जारी रहेगा। WHO का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका और चीन आमने-सामने है। दरअसल, कुछ दिन पहले अमेरिका ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट जारी कर कहा था कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब से लीक हुआ था।
वायरस की उत्पत्ति से जुड़ी सभी थ्योरी जरूरी- WHO
WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रैयसस ने कहा, "अगर किसी देश के पास महामारी की उत्पत्ति के बारे में जानकारी है, तो उसे WHO और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय के साथ साझा करना जरूरी है। यह किसी देश पर दोष लगाने के लिए नहीं बल्कि महामारी को लेकर समझ विकसित करने के लिए है, ताकि हम भविष्य के लिए तैयार हो सकें।" उन्होंने कहा कि WHO कोरोना वायरस की उत्पत्ति से जुड़ी सभी थ्योरी पर काम कर रहा है।
चीन से पारदर्शी रहने की अपील
WHO ने चीन से महामारी से जुड़ा डाटा, जरूरी जांच और परिणामों को साझा करने में पारदर्शी होने का आह्वान भी किया है। महानिदेशक टेड्रोस ने कहा, "जब तक वायरस की उत्पत्ति से जुड़े ठोस सबूत नहीं मिल जाते, तब तक सभी थ्योरी पर काम जारी रहेगा।" उन्होंने मुद्दे के राजनीतिकरण पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा करने से वैज्ञानिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बढ़ रही हैं।
अमेरिका ने किया था वुहान से वायरस के लीक होने का दावा
हाल ही में अमेरिका ने कहा था कि अमेरिकी बायोलॉजी लैब्स से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान की लैब से ही निकला है। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) निदेशक क्रिस्टोफर रे ने भी कहा था, "पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर जांच के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि कोरोना वायरस वुहान की लैबोरेट्री से दुर्घटनावश लीक हुआ है।"
चीन ने जताई थी कड़ी आपत्ति
चीन ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा था कि इस मामले को जबरन राजनैतिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि 2021 में आई WHO की रिपोर्ट सबसे वैज्ञानिक और प्रभावी है, जिसमें कहा गया था कि वायरस के लैब से लीक होने की संभावना बेहद कम है।
वायरस की उत्पत्ति को लेकर सवालों के घेरे में चीन
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर पहले भी कई आरोप लगे। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वुहान में स्थित सीफूड मार्केट से कोरोना वायरस फैला। बता दें कि इस मार्केट में जंगली जानवरों का मांस बेचा जाता है। वुहान के वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में खतरनाक संक्रमणों से जुड़े शोध होते हैं। दावा किया गया कि इसी शोध के दौरान कोरोना वायरल गलती से लैब से लीक हो गया।