कैपिटल हिल दंगों में जेल में बंद कैदियों के साथ डोनाल्ड ट्रंप का गाना हुआ रिलीज
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 जनवरी, 2021 को हुए कैपिटल हिल दंगों के आरोप में जेल में बंद कैदियों के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया है। शुक्रवार शाम को रिलीज हुए इस गाने का नाम 'जस्टिस फॉर ऑल' है। यह गाना कैपिटल हिल दंगों में जेल भेजे गए ट्रंप के समर्थकों के लिए पैसे जुटाने के एक अभियान का हिस्सा है। गाने को ऐपल म्यूजिक, स्पॉटिफाई और यूट्यूब पर सुना जा सकता है।
क्या हैं गाने के बोल?
इस गाने को स्टीव बैनन के पॉडकास्ट पर रिलीज किया गया, जो 2016 में ट्रंप के चुनावी अभियान का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 मिनट 20 सेकंड के इस गाने में ट्रंप अमेरिका के प्रति 'निष्ठा की शपथ' लेते सुनाई दे रहे हैं। गाने का यह हिस्सा ट्रंप के मारलागो स्थित घर पर रिकॉर्ड हुआ है। गाने के बाकी हिस्से में 20 कैदियों की आवाज सुनी जा सकती है, जिसे जेल में लगे फोन पर रिकॉर्ड किया गया है।
जल्द ही गाने का वीडियो भी रिलीज होगा
बताया जा रहा है कि जल्द ही गाने का वीडियो भी रिलीज होगा, जिसमें कैपिटल हिल दंगों से जुड़े फुटेज होंगे। इसमें कैपिटल हिल पर चढ़ाई और पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागने के शॉट्स होंगे। वहीं, वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप के कुछ ऐसे फुटेज होंगे, जिसमें वे अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान देशभक्ति से जुड़े काम करते दिखाई दे रहे होंगे। यह वीडियो भी स्टीव बैनन के 'वॉर रूम' पॉडकास्ट में रिलीज किया जाएगा।
गाने की टाइमिंग का चुनावी कनेक्शन
डोनाल्ड ट्रंप 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी दावेदारी कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें अपनी पार्टी के कुछ नेताओं से इसके लिए कड़ी टक्कर मिल रही है। माना जा रहा है कि यह ट्रंप की धुर दक्षिणपंथी समर्थकों को एकजुट करने की मुहिम का हिस्सा है। पिछले साल सितंबर में एक रैली के दौरान ट्रंप ने वादा किया था कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने तो कैपिटल हिल दंगों के सभी आरोपियों की सजा को माफ कर देंगे।
6 जनवरी 2021 को हुआ था कैपिटल हिल दंगा
6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हमला कर दिया था। यह हमला तब हुआ, जब ट्रंप ने अपने समर्थकों से 2020 में हुए चुनावी नतीजों को पलट देने का आह्वान किया था। दरअसल, 2020 में हुए चुनावों में ट्रंप की हार हुई थी। इस हिंसा में आधिकारिक तौर 4 लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में फिलहाल ट्रंप के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
कैपिटल हिल दंगों को लेकर ट्रंप पर चल सकता है आपराधिक मुकदमा
कैपिटल हिल दंगों की जांच कर रही समिति ने ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की सिफारिश की थी। समिति ने ट्रंप के खिलाफ विद्रोह को उकसाने, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने, अमेरिका को धोखा देने की साजिश और झूठा बयान देने के आरोप लगाए हैं। दंगों की जांच कर रही इस समिति में सात डेमोक्रेटिक और दो रिपब्लिकन सांसद हैं। वहीं, ट्रंप ने कहा कि ये उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश है।