कोरोना वायरस: चीन में मृतकों की संख्या 2,700 पार, ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस कई देशों में फैल गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में एशिया, यूरोप और मध्य पूर्व में इसके मामले सामने आए हैं। हालांकि, चीन में नए मामलों की संख्या कम हुई है, लेकिन दक्षिण कोरिया में यह संख्या बढ़ी है। यूरोपीय देशों में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ईरान के उप मुख्यमंत्री भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं।
चीन में मृतकों की संख्या 2,715 पहुंची
चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 2,715 पहुंच गई है और कुल 78,064 लोग इससे संक्रमित हैं। बुधवार को यहां 52 लोगों की मौत हुई। चीन के बाद ईरान इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंगलवार तक यहां वायरस से संक्रमित 15 लोगों की मौत हो गई और 95 नए मामले सामने आए। देश के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हर्रिकी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उनका इलाज शुरू हो गया है।
हर्रिकी ने दी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
हर्रिकी ने बयान में कहा, "मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि हम कुछ दिनों में वायरस पर काबू पा लेंगे, लेकिन मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वो इसे लेकर सावधान रहे। यह किसी को भी अपनी चपेट में ले सकता है।"
कई यूरोपीय देशों में सामने आये पहले मामले
इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच के कई दूसरे यूरोपीय देशों में नए मामले सामने आए हैं। ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और क्रोएशिया में पहले मामले सामने आए हैं। सभी पीड़ित इटली से अपने देश लौटे थे। वहीं चीन में अतंरराष्ट्रीय मिशन की अगुवाई करने वाले ब्रूस ऐयलवार्ड ने कहा कि चीन इस महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठा रहा है, लेकिन दूसरे देश इससे निपटने के लिए तैयार नहीं हैं।
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैनिक वायरस से संक्रमित
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 115 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,261 पहुंच गई है। यहां तैनात एक अमेरिकी सैनिक भी इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। वहीं दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल से चीनी शहर नान्जिंग आ रही उड़ान को अलग खड़ा किया है। इस विमान में 94 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन में बुखार के लक्षण देखे गए थे। इसके बाद इसे अलग खड़ा किया गया।
COVID-19 के नाम से भी जाना जा रहा कोरोना वायरस
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को COVID-19 नाम दिया है। इसमें 'CO' को कोरोना, 'VI' को वायरस और 'D' को डिजीज के लिए इस्तेमाल किया गया है। वहीं 19 का इस्तेमाल इसकी शुरुआत के साल (2019) को दिखाने के लिए किया गया है।
क्या है कोरोना वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस एक वायरस परिवार है। इससे पीड़ित होने पर जुकाम, सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से मौत तक हो सकती है। यह वायरस पशुओं के जरिए इंसानों में फैलता है। पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने पर दूसरा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो जाता है। अभी तक इसका उपचार नहीं ढूंढा जा सका है। केवल लक्षणों के आधार पर पीड़ित व्यक्ति का इलाज किया जा सकता है।
ये हैं कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव
इस वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले बुखार की शिकायत होती है। उसके बाद खांसी और सांस लेने में परेशानी होने लगती है। यह छूने, हाथ मिलाने, खांसने और छींकने से हवा में फैलता है और दूसरे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। इससे बचने के लिए अपने हाथों को साफ रखें, बीमार व्यक्ति के पास जाने से बचें, खांसते या छींकते समय मुंह पर मास्क रखें और बीमार होने पर घर से बाहर निकलने से बचें।