ऐपल एयर टैग की मदद से कुछ ही घंटों में लगाया गया चोरी कार का पता
ऐपल एयर टैग की मदद से अमेरिका में एक कपल की चोरी हुई कार का कुछ ही घंटों में पता लगा लिया गया। दरअसल, शुक्रवार रात जब कपल सो रहा था, उसी समय चोरों ने उनकी कार चुरा ली। गनीमत यह रही कि चोरी के समय ऐपल एयर टैग कार के साथ जुड़ा हुआ था, जिसकी मदद से पुलिस शनिवार सुबह 11 बजे से पहले टोयोटा कैमरी कार को ट्रेस करने में सफल रही।
ऐपल एयर टैग कैसे काम करता है?
ऐपल एयर टैग गोलाकार का एक छोटा ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे आप आसानी से अपने जरूरी चाबियों, बैग्स, वाहनों या किसी अन्य जरूरी सामान के साथ जोड़ सकते हैं। यह डिवाइस ऐपल के फाइंड माई नेटवर्क के माध्यम से समान का लोकेशन भेजता है। यह सामान की लोकेशन बताने के लिए ब्लूटूथ और क्राउडसोर्स डाटा का उपयोग करता है। इससे खो जाने या चोरी हो जाने पर सामान का पता लगाना आसान हो जाता है।