अमेरिका: आसमान में उड़ती वस्तुओं के पीछे एलियन होने की संभावना से इनकार नहीं- सेना अधिकारी
बीते सप्ताह अमेरिकी आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारे को देखे जाने की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद लगातार तीन दिनों से अब अमेरिका की अलग-अलग जगहों पर उड़ती हुईं अज्ञात वस्तुएं देखी गई हैं। चीन से भी ऐसी खबर आ रही है कि वहां कोई उड़ती हुई वस्तु देखी गई है। इसी बीच एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि इनके पीछे एलियन होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।
एलियन होने की संभावना से इनकार नहीं- अमेरिकी जनरल
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, उत्तरी अमेरिका के एयरस्पेस की निगरानी के लिए तैनात यूनिट के जनरल ग्लेन वेनहर्क ने कहा कि वो अज्ञात वस्तुओं के पीछे एलियन और दूसरी धारणाओं की संभावना होने से इनकार नहीं करेंगे।
खुफिया एजेंसियों के जिम्मे जानकारी जुटाना- जनरल
नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दन कमांड के प्रमुख जनरल वेनहर्क से जब पूछा गया कि क्या वो इन अज्ञात वस्तुओं का स्त्रोत एलियन होने की संभावनाओं को खारिज करते हैं तो उन्होंने कहा कि वो यह काम खुफिया एजेंसियो पर छोड़ते हैं। उन्होंने कहा, "मैं कुछ भी खारिज नहीं कर रहा हूं। इस समय हम उत्तरी अमेरिका की तरफ आने वाले हर खतरे और संभावित खतरे की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।"
अज्ञात वस्तुओं के स्त्रोत का नहीं चला है पता
वेनहर्क का यह बयान रविवार को अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की ब्रीफिंग के दौरान आया। रविवार को कनाडा सीमा के पास आसमान में दिखी एक अज्ञात वस्तु को मार गिराने के बाद यह ब्रीफिंग आयोजित की गई थी। बता दें कि शुक्रवार के बाद यह तीसरा मौका था, जब अमेरिकी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने किसी अज्ञात वस्तु को मार गिराया है। अभी तक चीनी जासूसी गुब्बारे के अलावा किसी भी वस्तु के स्त्रोत का पता नहीं चला है।
अभी तक नहीं मिले एलियन होने के सबूत
अमेरिकी जनरल ने कहा कि सेना यह पता नहीं लगा सकी है कि ये अज्ञात वस्तुएं कैसे उड़ रही थीं और ये कहां से आईं। यही कारण है कि इन्हें गुब्बारों की बजाय वस्तु कहा जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ सालों से अमेरिकी सरकार ने अज्ञात वस्तुओं का पता लगाने के लिए अपनी जांच को तेज किया है, लेकिन अभी तक एलियन के धरती पर आगमन को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं।
हालिया दिनों में ऐसी चौथी घटना
अमेरिकी आसमान में चीनी जासूसी गुब्बारे को देखे जाने के बाद यह चौथी घटना है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कनाडा-अमेरिका सीमा के पास एक अष्टभुजाकार वस्तु देखी गई। इसके तार नीचे लटक रहे थे और यह यात्री विमानों के लिए खतरा बन सकती थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देशों पर बाकी वस्तुओं की तरह इसे भी मार गिराया गया है। अब इसके मलबे की जांच कर इसके स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।
चीन में भी दिखी ऐसी वस्तु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के किंगडाओ इलाके में समुद्र के ऊपर भी एक अज्ञात वस्तु देखी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसे मार गिराने की तैयारी चल रही है और मछुआरों को सावधान रहने को कहा गया है।
एलन मस्क ने ली चुटकी
अमेरिका और चीन के आसमान में दिख रही अज्ञात वस्तुओं पर ट्विटर और टेस्ला जैसी कंपनियों के प्रमुख एलन मस्क ने चुटकी लेते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। अमेरिकी अबरपति मस्क ने ट्विटर पर लिखा, 'चिंता की कोई बात नहीं है। बस मेरे कुछ दोस्त रूक रहे हैं।' इस ट्वीट में उन्होंने एलियन और अज्ञात उड़ने वाली वस्तु (UFO) की इमोजी का इस्तेमाल किया है। इससे उनका सीधा इशारा एलियन की तरफ है।