कोरोना वायरस की दस्तक: जानें इसके लक्षण, बचाव के उपाय और अन्य बातें
कोरोना वायरस की वजह से चीन में मरने वालों की संख्या 170 पहुंच गई है। वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या भी 5,000 के करीब है। दुनिया के कई देशों में यह वायरस फैला चुका है। भारत में इसका मामला पाया गया है। कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में स्वास्थ्य अपातकाल की घोषणा कर दी है। आइए इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय आदि जानते हैं।
कोरोना वायरस क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, कोरोना एक तेजी से फैलने वाला एक संक्रमण है, जिससे प्रभावित व्यक्ति को जुकाम से लेकर सांस लेने में परेशानी और किडनी फेल होने से लेकर मौत तक हो सकती है। कोरोना असल में कई संक्रामणों का एक बड़ा समूह है जो जानवरों में आम है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDS) के अनुसार, कोरोना वायरस जानवरों से ही मनुष्यों तक पहुंचा है।
कई देशों में दिखा कोरोना वायरस का असर
चीन के साथ-साथ थाईलैंड, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका, वियतनाम, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और नेपाल जैसे देशों में कोरोना वायरस के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। इस संक्रामक बीमारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
कोरोना वायरस का पहला मामला कब आया सामने?
WHO के मुताबिक, कोरोना वायरस जानवरों से मानव में फैला है और अब यह मानव से मानव में फैल रहा है। कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि सांप और चमगादड़ इस वायरस का असली स्त्रोत हैं। बता दें कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन के 18 शहरों को बंद करने के साथ लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षणों में नाक बहना, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द, बुखार, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना आदि शामिल हैं। कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों के लिए यह वायरस बहुत ही घातक साबित हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस वायरस से मरने वालों में से सबसे उम्रदराज शख्स 89 साल का था जबकि सबसे कम उम्र के लिहाज से 48 साल के व्यक्ति की मौत हुई।
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
WHO ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने अथवा उसे कम करने के लिए कुछ एहतियात बरतने को कहा है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट के जरिए कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को कम करने के उपाय बताए हैं।
देंखे! संयुक्त राष्ट्र का ट्वीट पोस्ट
चीन में रह रहे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन
चीन में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों के लिए कोरोना वायरस के संबंध में दो हेल्पलाइन शुरू की हैं। हेल्पलाइन नंबर: +8618612083629 और +8618612083617 भारत के लिहाज से भी कोरोना वायरस एक चिंता का विषय है, क्योंकि करीब 700 भारतीय छात्र चीन के शहर वुहान और उसके आसपास के इलाके में रहते हैं। बता दें कि इन छात्रों में ज्यादातर छात्र चीनी विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई करते हैं ।