दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आई बड़ी गिरावट- WHO
कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर की संभावना के बीच राहत की खबर आई है। दुनियाभर में पिछले दो महीने से तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के नए मामलों में अब गिरावट आने लगी है। इसी तरह नई मौतों की संख्या में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यह पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से मंगलवार को जारी गई साप्ताहिक महामारी विज्ञान रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
पिछले सप्ताह पूरी दुनिया में सामने आए संक्रमण के 40 लाख मामले
इंडिया टुडे के अनुसार, WHO ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "पिछले सप्ताह दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 40 लाख मामले दर्ज किए गए जो नए मामलों को देखते हुए दो महीने से अधिक समय में पहली और बड़ी गिरावट है।" रिपोर्ट में कहा गया है, "हाल के सप्ताह में दुनियाभर में महामारी के 44 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में पिछले सप्ताह की तुलना में दुनिया के सभी क्षेत्रों में मामलों में कमी देखी गई है।"
दुनियाभर में महामारी से मौतों में भी आई बड़ी कमी- WHO
रिपोर्ट के अनुसार, "दुनिया भर में कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है और पिछले सप्ताह लगभग 62,000 मौतें दर्ज की गई। सबसे ज्यादा कमी दक्षिण पूर्वी एशिया में आई है।" रिपोर्ट में कहा गया है, "एक तहफ जहां दुनिया के अन्य देशों में मौतों में कमी दर्ज की गई, वहीं अफ्रीका में नई मौतों में सात प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। यह अफ्रीका के देशों के लिए चिंता का विषय है।"
दुनिया के 180 देशों में पहुंचा डेल्टा वेरिएंट- WHO
रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले भारत में मिला कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट अब दुनिया के 180 देशों तक पहुंच गया है। यह प्रमुखता से फैलने वाले वेरिएंट भी बन गया है। डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित लोगों में वायरल लोड मूल वायरस की तुलना में 1,000 गुना अधिक है। ऐसे में यह चिंता का कारण है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, ईरान और तुर्की में दर्ज किए गए हैं।
"कोरोना वायरस से सबसे कम प्रभावित होते हैं बच्चे"
WHO ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है, "वयस्कों की तुलना में कोरोना वायरस बच्चों को बहुत कम प्रभावित करता है। यही कारण है कि दुनियाभर में 24 साल से कम उम्र के लोगों की वायरस के कारण मृत्यु का प्रतिशत करीब 0.5 प्रतिशत है।" WHO ने इस स्थिति को आधार मानते हुए वैक्सीनेशन अभियान में बच्चों को प्राथमिकता नहीं देने और वैक्सीनेशन से बची वयस्क आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीन की खुराकें लगाने पर जोर दिया है।
दुनियाभर में क्या है संक्रमण की स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 22.63 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 46.59 लाख लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 4.15 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 6.67 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। वहीं तीसरे सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में 2.10 करोड़ संक्रमितों में से 5.89 लाख मरीजों की मौत हुई है।