
#NewsBytesExplainer: कौन हैं यासीन मलिक की पत्नी मुशाल, जिन्हें पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार में मिली जगह?
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक सुर्खियों में हैं। उन्हें पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार में प्रधानमंत्री बने अनवर-उल-हक काकर का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है। वे मानवाधिकार और महिला सशक्तिकरण के मामलों में प्रधानमंत्री को सलाह देती नजर आएंगी।
मुशाल कश्मीर को लेकर भारत विरोधी रवैये के लिए जानी जाती हैं।
आइए समझते हैं कि मुशाल कौन हैं और किन वजहों से चर्चा में रही हैं।
चर्चा
फिलहाल क्यों चर्चाओं में हैं मुशाल?
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान में कार्यवाहक सरकार बनाई गई, जिसका नेतृत्व काकर कर रहे हैं।
12 अगस्त को काकर ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद संभाला और 18 सदस्यीय कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके 3 दिन बाद घोषणा की गई कि मुशाल को प्रधानमंत्री का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है।
मुशाल
कौन हैं मुशाल?
बता दें कि मुशाल का जन्म पाकिस्तान में हुआ है और वहां के संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
उनके पिता जाने-माने अर्थशास्त्री हैं और उनकी मां मुस्लिम लीग की एक इकाई में पूर्व में काम कर चुकी हैं।
मुशाल खुद एक प्रसिद्ध पेंटर हैं और कविताएं भी लिखती हैं। वर्तमान में वे पाकिस्तान के इस्लामाबाद में रहती हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है। उनकी एक 11 साल की बेटी भी है।
मुलाकात
यासीन मलिक से कैसे हुई मुशाल की मुलाकात?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2005 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुशाल और यासीन मलिक की मुलाकात हुई थी। उस वक्त मुशाल पेंटिंग किया करती थीं।
2009 में दोनों ने कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में पाकिस्तान में शादी कर ली। एक तरफ भारत में जहां इस शादी की आलोचना हुई तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में इसका जश्न मनाया गया।
कुछ लोगों ने इसे दोनों देशों के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण कदम भी बताया था।
वजह
किन वजहों से चर्चा में रही हैं मुशाल?
मुशाल ने कई मौके पर पाकिस्तान और वैश्विक संगठनों से भारत के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया है।
उन्होंने एक बयान में कहा था कि अब समय आ गया है कि विश्व शक्तियां और संयुक्त राष्ट्र निर्दोष कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं।
2019 में एक बयान में मुशाल ने कहा था, "भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धोखा नहीं दे सकती, क्योंकि अब नरेंद्र मोदी डर और नफरत का प्रतीक बन गए हैं।"
श्रीनगर
श्रीनगर में G20 बैठक पर भी मुशाल ने साधा था निशाना
श्रीनगर में हुई G20 की बैठकों से पहले भी मुशाल ने भारत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि श्रीनगर में बैठक आयोजित करने के पीछे भारत का उद्देश्य सामान्य स्थिति की झूठी धारणा बनाना और अपने अवैध कब्जे को वैध बनाने की कोशिश करना है।
उन्होंने कहा था, "G20 देशों को यह याद रखना चाहिए कि अगर वे कार्यक्रम में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तो उन्हें उत्पीड़क के पक्ष में देखा जाएगा।"
जेल
यासीन को मिली है उम्रकैद की सजा
मुशाल के पति मलिक को पिछले साल ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा मलिक को 5 अलग-अलग मामलों में 10 साल की और 3 अलग मामलों में 5 साल की सजा मिली थी।
मलिक जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण में भी शामिल था। मलिक फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।