पाकिस्तान: कराची में बढ़ा सड़क पर अपराध, 5 महीने में 61 लोगों की गोलीबारी में मौत
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कराची में पिछले कुछ समय से सड़क पर अपराध बढ़ गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 5 महीने में सड़क पर हुई गोलीबारी में करीब 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान के सिंधी दैनिक समाचार पत्र आवामी आवाज में बताया गया है कि सड़क पर बढ़ते अपराध की वजह से सिंध की सरकार और पुलिस चिंता में है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में ही सड़कों पर 7,843 अपराध दर्ज किए गए हैं।
अपराध
क्यों बढ़ रहा है सड़क पर अपराध?
कराची में 2 दिन पहले मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने विश्वविद्यालय के वाहन को बीच सड़क पर रोककर उसमें सवार शिक्षकों और छात्रों को लूट लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान मौजूदा समय में भयंकर खाद्य संकट, मुद्रा के अवमूल्यन और बिजली संकट से जूझ रहा है। लोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में असहाय हैं। बढ़ते अपराध के लिए इसे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।
वहीं पाकिस्तान में नशीले पदार्थ का सेवन भी युवाओं में बढ़ गया है।