
सुजुकी पाकिस्तान में अस्थायी तौर पर बंद करेगी प्लांट, ऑल्टो, स्विफ्ट की बिक्री पर पडे़गा असर
क्या है खबर?
जापानी कंपनी सुजुकी पड़ोसी देश पाकिस्तान में अपना प्लांट अस्थायी तौर पर बंद करने जा रही है।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता ने स्टॉक फाइलिंग में कहा है कि वह पुर्जों और एक्सेसरीज की कमी के चलते पाकिस्तान में अपने कारखाने को अस्थायी रूप से बंद कर रही है।
सुजुकी 22 जून से 8 जुलाई तक अपनी बाइक्स और कारों का प्रोडक्शन नहीं करेगी। इससे पहले कंपनी ने 2022 में 75 दिनों के लिए प्लांट बंद रखा था।
कारण
सुजुकी ने बताई प्लांट बंद करने की ये वजह
सुजुकी ने इसके लिए मई, 2022 में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) की ओर से कंपलीट नॉक-डाउन (CKD) किट के आयात के लिए पूर्व स्वीकृति लेना अनिवार्य करने को जिम्मेदार ठहराया है।
कंपनी ने कहा है कि इस प्रक्रिया से वाहनों के पुर्जों और एक्ससेरीज की खेप की निकासी पर बुरा असर पड़ा है, जिससे वाहनों का प्रोडक्शन कम हो रहा है।
बता दें, सुजुकी यहां ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसे मॉडल बेचती है।