अमेरिका ने गाजा में युद्धविराम समाप्ति के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया, कहा- वादे से मुकरा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने गाजा पट्टी में युद्धविराम की समाप्ति के लिए हमास को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा, "फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह युद्धविराम के समझौते की शर्तों से मुकर गया। हमास ने युद्धविराम के दौरान जेरूसलम में क्रूर हमला किया, जिसमें 3 लोग मारे गए और 8 अन्य घायल हो गए।" बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 दिनों से जारी युद्धविराम शुक्रवार को खत्म हो गया था।
ब्लिंकन ने क्या कहा?
अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा, "हमास ने शुक्रवार को इजरायल पर रॉकेट दागे और जवाबी कार्रवाई में इजरायली बलों ने दक्षिणी तटीय शहर अशदोद से गाजा पट्टी में सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाया।" उन्होंने कहा, "ये जानना भी महत्वपूर्ण है कि 7 दिन बाद युद्धविराम क्यों खत्म हुआ? ये विराम हमास की वजह से खत्म हुआ। हमास ने जो वादा किया था, वह उससे मुकर गया। अमेरिका गाजा पट्टी में शांति चाहता है।"
गाजा पट्टी में युद्धविराम की कोशिश रहेगी जारी- अमेरिका
ब्लिंकन कहा, "अमेरिका का ध्यान उन बंधकों की रिहाई पर है, जो अभी भी गाजा में हमास की कैद में हैं। हम सभी बंधकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सब कुछ करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।" अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स से अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने ब्लिंकन की बात दोहराते हुए कहा, "अमेरिका गाजा पट्टी में युद्धविराम को फिर से लागू करने के लिए मध्यस्थ मिस्र और कतर के साथ अपनी बातचीत को जारी रखेगा।"
हमास ने युद्धविराम खत्म होने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया
अमेरिका पर पलटवार करते हुए हमास ने गाजा में युद्धविराम की समाप्ति के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया और उस पर इजरायल के 'नरसंहार और जातीय सफाई के युद्ध' को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। रॉयटर्स से हमास ने एक बयान में कहा, "आज तक वह (अमेरिका) बेशर्मी से जायोनी झूठ को दोहराता आया है। गाजा में युद्ध को फिर से शुरू करने और मानवीय संघर्ष विराम खत्म के लिए हमास नहीं, बल्कि इजरायल और अमेरिका जिम्मेदार हैं।"
शुक्रवार को समाप्त हो गया था युद्धविराम
इजरायल और हमास के बीच अस्थायी युद्धविराम 7 दिन बाद शुक्रवार को खत्म हो गया था। युद्धविराम में हमास ने कुल 105 बंधकों को रिहा किया, जबकि इजरायल ने अपनी जेलों में कैद 240 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
IDF ने कहा- हमास की कैद में हैं 136 बंधक
इजरायली रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, "गाजा पट्टी में 17 महिलाओं और बच्चों सहित 136 बंधकों को हमास ने पकड़ रखा है और वे उन्हें घर लाने के लिए सब कुछ करेंगे।" उन्होंने कहा, "शुक्रवार को इजरायली सेना ने गाजा में हमास के परिचालन कमांड सेंटरों पर हमला किया था। जमीनी और हवाई हमलों में हमास के कई ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इनमें कई आतंकी छिपे हुए थे।"
इजरायल हमलों में गाजा में 178 लोगों की मौत
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में लड़ाई फिर से शुरू होने के पहले चंद घंटों में कम से कम 178 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और इजरायल ने कई घरों और इमारतों को निशाना बनाया है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने युद्धविराम के तुरंत बाद हमास के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया। इस बीच लेबनान के साथ उत्तरी सीमा पर इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भी लड़ाई छिड़ गई है।
युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल-हमास युद्ध में अब तक 16,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 15,000 से अधिक फिलिस्तीनी शामिल हैं। 7 अक्टूबर को हमास के हमले में इजरायल के 1,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। हमले के दौरान हमास ने 250 से अधिक इजरायली लोगों को बंधक बनाया था, जिन्हें छोड़ने के लिए हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था। ये समझौता खत्म होने के बाद युद्ध फिर से शुरू हो गया है।