#NewsBytesExplainer: ईरान पर जवाबी हमले के लिए इजरायल के पास क्या-क्या विकल्प हैं?
क्या है खबर?
ईरान और इजरायल में तनाव बरकरार है और ईरान के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इजरायल इसका क्या जवाब देगा।
इजरायल की युद्ध कैबिनेट दिन-रात अपने विकल्पों पर विचार कर रही है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कह चुके हैं कि ईरान को करारा जवाब दिया जाएगा। हालांकि, सहयोगी देश उससे ऐसा न करने को कह रहे हैं।
आइए जानते हैं कि इजरायल के पास जवाबी हमले के लिए क्या-क्या विकल्प हैं।
#1
ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला
इजरायल ईरान के हमले का जवाब ईरानी परमाणु केंद्रों पर हमला करके दे सकता है।
इजरायल का दुश्मन देशों के परमाणु केंद्रों पर हमला करने का इतिहास भी रहा है और उसने 1981 में ईराक के परमाणु संयंत्र और 2007 में सीरिया के परमाणु केंद्र पर हमला किया था।
इजरायल ईरान के परमाणु केंद्रों को अपने लिए बड़ा खतरा मानता है, ऐसे में इन्हें निशाना बनाया जा सकता है।
हालांकि, ऐसा करने पर खुला युद्ध होना लगभग तय है।
#2
सैन्य अड्डों को बनाया जा सकता है निशाना
इजरायल ईरान के परमाणु केंद्रों की जगह उसके सैन्य केंद्रों और अहम रणनीतिक ढांचे को भी निशाना बना सकता है। वो इन ठिकानों पर हवाई हमला कर सकता है। ईरान की वायु सुरक्षा प्रणाली भी इतनी मजबूत नहीं है कि सभी हमलों को रोक पाए।
इस विकल्प का फायदा यह है कि इसमें नागरिकों को नुकसान होने की संभावना बेहद कम रहेगी।
इजरायल ने 2022 में ईरान के एक अहम ड्रोन अड्डे पर हमला भी किया था।
#3
साइबर हमला भी कर सकता है इजरायल
इजरायल सैन्य हमले की बजाय ईरान पर साइबर हमला भी कर सकता है।
इजरायल पर पहले भी ईरान के नागरिक और सैन्य ठिकानों पर साइबर हमले के आरोप लगते रहे हैं, हालांकि उसने इनकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इन ठिकानों में अहम औध्योगिक संयंत्रों से लेकर परमाणु ठिकाने तक शामिल रहे हैं।
इसका मतलब है कि इजरायल पर साइबर हमला करने की क्षमता है। वो ऐसी जगहों पर हमला कर सकता है, जिससे नागरिकों का नुकसान न हो।
#4
ईरान द्वारा पोषित संगठनों पर भी कर सकता है हमला
इजरायल सीधा हमला करने की जगह मध्य-पूर्व में ईरान द्वारा पोषित सशस्त्र संगठनों पर हमला करके भी ईरान को जवाब दे सकता है।
ईरान पर लेबनान के हिजबुल्लाह और यमन के हूती विद्रोहियों को पैसा और हथियार प्रदान करने का आरोप लगता है। इसके अलावा इराक और सीरिया में भी ऐसा संगठन हैं, जिन्हें पैसा देकर ईरान उनसे इजरायल पर हमला करवाता है।
अगर इजरायल इन संगठनों पर हमला करता है तो इससे ईरान इलाके में कमजोर होगा।
#5
गाजा से हमास का सफाया
इजरायल के पास एक विकल्प यह भी है कि वह ईरान पर हमला करने की बजाय गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध पर ध्यान दे और हमास का सफाया कर दे।
इजरायल आरोप लगाता रहा है कि हमास को ईरान से हथियार, पैसे और ट्रेनिंग मिलती है।
इजरायल के विशेषज्ञों का मानना है कि यह युद्ध हमेशा से हमास नहीं बल्कि ईरान के साथ था और हमास को खत्म करके ईरान को बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
#6, #7
इजरायल के पास और क्या विकल्प?
इजरायल के पास 2 और विकल्प हैं।
पहला, इजरायल ईरान के अंदर घुसकर एक गुप्त अभियान को अंजाम दे सकता है। वह पहले भी ऐसे अभियान चला चुका है और उस पर ईरान के कई वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या करने का आरोप लगता है।
दूसरा, इजरायल चाहे तो ईरान को कूटनीतिक जवाब दे सकता है और उसे पूरी दुनिया में अलग-थलग कर सकता है। वह अपने सहयोगियों से कहकर ईरान पर और आर्थिक प्रतिबंध लगवा सकता है।