
ऑटोपेन क्या है, जिससे हस्ताक्षर का दावा कर ट्रंप ने बाइडन के क्षमादान को रद्द किया?
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने पूर्ववर्ती डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडन के अंतिम समय में किए गए सभी क्षमादान को रद्द कर दिया है।
उन्होंने दावा किया है कि क्षमादान पर हस्ताक्षर एक ऑटोपेन (स्वचालित पेन) से किए गए थे, जो किसी व्यक्ति के हस्ताक्षर की नकल करता है। ऐसे में बाइडन की प्रत्यक्ष स्वीकृति या जानकारी के बिना क्षमादान पर हस्ताक्षर किए गए थे।
आइए जानते हैं ऑटोपेन क्या है और यह कैसे काम करता है।
दावा
राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या किया दावा?
ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा, 'सुस्त बाइडन ने राजनीतिक ठगों की अचयनित समिति को जो 'क्षमा' दी थी, वे ऑटोपेन द्वारा किए गए थे, उसे अब अमान्य और कोई प्रभाव नहीं देने वाला घोषित किया जाता है। दूसरे शब्दों में, बाइडन ने उनपर हस्ताक्षर नहीं किए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उनके बारे में कुछ भी पता नहीं था! आवश्यक क्षमा दस्तावेजों को बाइडन को समझाया नहीं गया था। वह उनके बारे में कुछ नहीं जानते।'
सवाल
आखिर ऑटोपेन क्या है?
ऑटोपेन एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग स्वचालित या दूरस्थ हस्ताक्षर बनाने के लिए किया जाता है।
ऑटोपेन आम ई-हस्ताक्षर के विपरीत एक रोबोट लेखन उपकरण है, जो किसी भी व्यक्ति के कलम स्ट्रोक की नकल करना और दोहराना सीखता है। इसका उपयोग अमेरिकी राष्ट्रपतियों और सांसदों द्वारा दशकों से किया जा रहा है।
न्यूजवीक के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा साल 2011 में कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए ऑटोपेन का उपयोग करने वाले पहले राष्ट्रपति थे।
जानकारी
ट्रंप भी कर चुके हैं ऑटोपेन का इस्तेमाल
दिलचस्प रूप से ट्रंप खुद भी ऑटोपेन का इस्तेमाल कर चुके हैं। डेली मेल के विश्लेषण में पाया गया कि राष्ट्रपति पद के दौरान संघीय दस्तावेजों पर ट्रंप के कम से कम 25 हस्ताक्षर एक जैसे थे, जो ऑटोपेन के इस्तेमाल का संकेत देते हैं।
वैधता
क्या ऑटोपेन के हस्ताक्षर वैध हैं?
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त न्याय विभाग के कानूनी परामर्शदाता कार्यालय के 2005 के मार्गदर्शन के अनुसार, ऑटोपेन का उपयोग कानूनी रूप से बाध्यकारी है।
कार्यालय ने इसको लेकर कहा है, "राष्ट्रपति को किसी विधेयक को कानून बनाने के लिए उस पर व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं है, जिसे उन्होंने अनुमोदित किया है और हस्ताक्षर करने का निर्णय लिया है।"
इसके साथ ही यह भी कहा है कि इसमें ऑटोपेन का उपयोग भी शामिल है।
आरोप
बाइडन पर ऑटोपेन को लेकर क्या हैं आरोप?
राष्ट्रपति ट्रंप के दावे ओवरसाइट प्रोजेक्ट की एक रिपोर्ट के बाद आए हैं, जो प्रोजेक्ट 2025 के पीछे रूढ़िवादी थिंक टैंक का एक प्रभाग है।
समूह ने एक्स पर लिखा, 'हमने बाइडन के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उनके हस्ताक्षर वाले हर दस्तावेज को इकट्ठा कर जांच की है। सभी में एक ही ऑटोपेन हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया गया, सिवाय उस घोषणा के जिसमें कहा गया था कि पूर्व राष्ट्रपति पिछले साल दौड़ से बाहर हो रहे हैं।'
पृष्ठभूमि
बाइडन ने अंतिम समय में अपने परिवार को दिया था क्षमादान
बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में अपने भाई जेम्स, फ्रांसिस बाइडन, बहन वैलेरी बाइडन ओवेन्स, उनके पति और अपने बेटे हंटर समेत कई को क्षमादान दिया था।
इसके अलावा बाइडन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के पूर्व निदेशक डॉ. एंथनी फौसी, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिले और 6 जनवरी को कैपिटल हमले की जांच करने वाली हाउस कमेटी के सदस्यों को भी माफ किया था।