Page Loader
ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले अमेरिकियों की संख्या अचानक बढ़ी, क्या है वजह? 
ब्रिटेन की नागरिकता का आवेदन करने वाले अमेरिकियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ी है

ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले अमेरिकियों की संख्या अचानक बढ़ी, क्या है वजह? 

लेखन आबिद खान
Mar 05, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ब्रिटेन की नागरिकता की चाहत रखने वाले अमेरिकियों की संख्या अचानक से बढ़ी है। ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल 6,100 से भी ज्यादा अमेरिकियों ने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। ये बीते 2 दशक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसे ट्रंप के राष्ट्रपति बनने और उनकी नीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है। आइए वजह जानते हैं।

आंकड़े

क्या कहते हैं आंकड़े?

पिछले साल 6,100 से अधिक अमेरिकी नागरिकों ने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया है। जब से आवेदनकर्ताओं का रिकॉर्ड रखा जाने लगा है, तबसे ये सबसे बड़ा आंकड़ा है। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, 2024 की अंतिम तिमाही में अमेरिकी नागरिकों द्वारा ब्रिटिश नागरिकता के आवेदनों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। तब 1,700 अमेरिकियों ने ब्रिटिश नागरिकता के लिए आवेदन किया, जो पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है।

वजह

ब्रिटेन क्यों बसना चाह रहे हैं अमेरिकी लोग?

लॉ फर्म फैरर एंड कंपनी की पार्टनर एलेना हिंचिन ने फाइनेंशियल टाइम्स से कहा, "चुनाव अभियान के शुरू होने के बाद से हमने निश्चित रूप से अमेरिकी नागरिकता में अधिक रुचि देखी है। गैर-अधिवास कर को खत्म करने के ब्रिटेन के फैसले ने यहां रहने वाले धनी अमेरिकियों को नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया है, क्योंकि वे देश छोड़ने पर विचार कर रहे हैं और इससे पहले नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं।

ट्रंप से संबंध

क्या बढ़ते आवेदनों का ट्रंप से संबंध है?

कानूनी फर्म इमिग्रेशन एडवाइस सर्विस के निदेशक ओनो ओकेरेघा ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि ट्रंप के अशांत दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही नागरिकता और वीजा आवेदनों में तेजी आई है। 2024 की अंतिम तिमाही में मिले नागरिकता के आवेदनों ने बीते 20 सालों की किसी भी 3 महीने की अवधि में मिले आवेदनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिकी चुनाव के दौरान यानी अक्टूबर से दिसंबर, 2024 तक नागरिकता के 1,708 आवेदन आए।

नीतियां

क्या ब्रिटेन की नीतियां भी हैं वजह?

ब्रिटेन ने नॉन-डोम टैक्स स्थिति को खत्म करने का ऐलान किया है। जिन लोगों का स्थायी निवास ब्रिटेन से बाहर है, उन्हें इससे फायदा होता है। ऐसे लोगों को केवल ब्रिटेन में कमाए पैसे पर ही टैक्स देना होता है और विदेश से होने वाली आय पर कोई टैक्स नहीं देना होता। चांसलर रेचेल रीव्स ने नॉन-डोम पर फैसले को 2-3 साल तक बढ़ाने का सुझाव दिया है। बढ़ते नागरिकता आवेदनों के पीछे इसे भी वजह माना जा रहा है।

आयरलैंड

आयरलैंड की नागरिकता के आवेदन भी बढ़े

आयरलैंड की नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले अमेरिकी नागरिकों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल आयरिश मूल के अमेरिकियों के आवेदनों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बता दें कि आयरिश कानून अमेरिकी नागरिकों को वंश के आधार पर नागरिकता का दावा करने की अनुमति देता है। ऐसे लोगों को साबित करना होता है कि उनके दादा-दादी का जन्म आयरलैंड में हुआ था।