यह बुलडॉग अपने नन्हें-नन्हें पंजों से करता है स्केटबोर्डिंग, इंटरनेट पर हो रही चर्चा
क्या है खबर?
कुत्ते बेहद प्यारे पालतू जानवर होते हैं, जो अपने प्यार के जरिए लोगों के जीवन में खुशियां भर देते हैं। लोग कुत्तों को ट्रेन करके अलग-अलग ट्रिक्स सिखाते हैं, जैसे बैठना, हाथ मिलाना, घूमना आदि।
हालांकि, अपने शायद ही किसी ऐसे कुत्ते के बारे में सुना होगा, जो स्केटबोर्डिंग कर लेता हो। दरअसल, अमेरिका में रहने वाला एक प्यारा बुलडॉग अपने नन्हें-नन्हें पंजों के जरिए स्केटबोर्डिंग करता है।
वह अपने इस कौशल के जरिए सोशल मीडिया पर छा गया है।
बुलडॉग
इस कुत्ते को प्यार से कहते हैं 'स्केटर डॉग'
यह बुलडॉग नस्ल का कुत्ता है, जिसका नाम चाउडर है। इस होनहार कुत्ते की उम्र 9 साल है और रंग सफेद, काला और भूरा है।
अमेरिका के वाशिंगटन डी सी में बसे फॉक्स आइलैंड की निवासी जामी डेलपरडैंग इस कुत्ते की मालकिन हैं। चाउडर के टिक-टॉक पर करीब 16 लाख फोलोर्स हैं, जो प्यार से उसे 'स्केटर डॉग' कहते हैं।
उसके स्केटबोर्डिंग करने वाले वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं, जिस कारण वह इंटरनेट का सितारा बन चुका है।
स्केटबोर्डिंग
चाउडर बच्चों के साथ करता है स्केटबोर्डिंग
जामी बताती हैं कि चाउडर को बच्चों के साथ स्केटबोर्डिंग करना पसंद है। सभी बच्चे भी उसे प्यार करते हैं और उनका मानना है कि चाओडर पिछले जन्म में कोई पेशेवर स्केटबोर्डर रहा होगा।
अगर वह अच्छी तरह स्केटबोर्ड नहीं चला पता है तो बहुत गुस्सा हो जाता है और बोर्ड को पलटकर उस पर गुर्राने लगता है।
इतना ही नहीं, अगर जामी बुरे प्रदर्शन के बाद उसे घर ले जाती हैं तो वह पूरी रात तनाव में रहता है।
शुरुआत
जामी ने इस तरह पहचानी चाउडर की प्रतिभा
जामी और उनके पति रिच ने चाउडर को एक ब्रीडर के माध्यम से गोद लिया था, जो उसे रखना नहीं चाहता था। इस कपल ने जल्द ही समझ लिया था कि चाउडर को गेंद पकड़ने जैसे आम खेल पसंद नहीं आते हैं।
एक बार जब वे समुद्र तट पर घूमने गए, तब चाउडर एक बच्चे के स्केटबोर्ड से खेलने लगा था। वह उसपर बैठा और किसी पेशेवर की तरह उसे चलाने लगा, मानो वह सारी जिंदगी ऐसा करता आया हो।
अभ्यास
जामी ने खुद ही सीखी स्केटबोर्डिंग
जामी ने चाउडर की प्रतिभा को पहचाना और उसके लिए स्केटबोर्ड खरीद लिया। पहले तो वह केवल अपने घर पर ही उसे चलाता था, लेकिन कुछ समय बाद वह बोर हो कर उस पर गुर्राने लगा।
इसके बाद जामी उसे एक पार्किंग में ले गईं, जहां हल्के उंचाई वाले रास्ते थे। चाउडर पहली बार में ही इन रास्तों पर भी अच्छी तरह स्केटबोर्डिंग करने लगा, जिसे देखकर उसके मालिक हैरान थे।
इस होनहार कुत्ते ने खुद ही स्केटबोर्डिंग सीख ली।
दिनचर्या
20 स्केटबोर्ड का मालिक है चाउडर
5 बजते ही चाउडर अपनी मालकिन के जूते लेकर उनके पास जाता है और स्केटबोर्डिंग के लिए ले जाने का आग्रह करता है।
वह धीरे-धीरे नई ट्रिक्स भी सीख रहा है, जिन्हें देखकर पेशेवर स्केटबोर्डर भी उसकी प्रशंसा करते हैं। बता दें कि इस समझदार कुत्ते के पास 20 स्केटबोर्ड हैं, जिनमें एक इलेक्ट्रिक बोर्ड भी शामिल है।
इस नन्हें स्केटर का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसे 430 लाख लोगों ने देखा है।