अमेरिकी कारों में चीनी सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर पर लग सकता है प्रतिबंध, रिपोर्ट में किया दावा
अमेरिका का वाणिज्य विभाग सोमवार (23 सितंबर) को राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण कनेक्टेड और ऑटोनॉमस कारों में चीनी सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव दे सकता है। प्रस्तावित विनियमन से प्रमुख संचार या ऑटोमैटेड ड्राइविंग सिस्टम सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर वाली चीनी गाड़ियों के आयात और बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा। अमेरिकी प्रशासन ने कनेक्टेड कार तकनीक के माध्यम से डाटा चोरी करने की संभावना जातते हुए चिंता जताई है।
ड्राइवर्स का डाटा चोरी होने का खतरा
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दी गई रिपोर्ट में बताया है कि प्रशासन ने ड्राइवर्स और बुनियादी ढांचे पर चीनी कंपनियों द्वारा डाटा संग्रह के साथ इंटरनेट और नेविगेशन सिस्टम से जुड़ी गाड़ियों के संभावित हेरफेर की चिंता जताई है। इसी को देखते हुए ऐसे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से लैस गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है। यह कदम अमेरिका द्वारा चीनी वाहनों, सॉफ्टवेयर और कंपोनेंट पर जारी प्रतिबंधों को और बढ़ा देता है।
इस कारण लगेगा प्रतिबंध
फरवरी में राष्ट्रपति जो बाइडन ने जांच का आदेश दिया कि क्या चीनी वाहन आयात कनेक्टेड-कार तकनीक पर राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम पैदा करते हैं? उन्होंने कहा, ''चीन की नीतियां हमारे बाजार में उसके वाहनों की बाढ़ ला सकती हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। मैं अपनी निगरानी में ऐसा नहीं होने दूंगा।" जांच के बाद वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने कहा था कि कनेक्टेड अमेरिकी वाहनों में चीनी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर के जोखिम महत्वपूर्ण थे।