
प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर फॉलोअर्स 5 करोड़ पार, दुनियाभर के नेताओं में तीसरे नंबर पर
क्या है खबर?
ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ को पार कर गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बेहद सक्रिय रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े नेता बने हुए हैं।
इस मामले में उनके आगे केवल अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं।
वहीं इंस्टाग्राम पर वह दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
शुरूआत
2009 में ट्विटर पर आए थे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपनी शुरूआत साल 2009 में की थी। तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।
2014 में प्रधानमत्री बनने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल आया।
पिछले एक साल में ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में 60 लाख से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट पर भी प्रधानमंत्री मोदी के 3.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं।
जानकारी
10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स के साथ ओबामा पहले नंबर पर
ट्विटर पर 10.8 करोड़ फॉलोअर्स के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प हैं, जिनके 6.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के मामले में विश्व नेताओं में सबसे आगे मोदी
अगर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी के 4.48 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
वहीं इंस्टाग्राम पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स के साथ वह दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
इंस्टाग्राम पर संसद में एक बच्चे को गोद में लेने की उनकी तस्वीर को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और इसे 37 लाख लाइक्स मिले हैं।
इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था, "आज संसद में एक खास दोस्त मुझसे मिलने आया।"
सोशल मीडिया
सभी प्लेटफॉर्म मिलाकर दूसरे नंबर पर मोदी
डिजिटल मार्केटिंग प्लेफॉर्म SEMrush की मई में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स की संख्या को मिला दिया जाए तो प्रधानमंत्री मोदी 11 करोड़ फॉलोअर्स के साथ दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं।
इस मामले में भी पहले नंबर पर ओबामा हैं और इन तीनों प्लेटफॉर्म्स पर मिलाकर उनके फॉलोअर्स की संख्या 18.27 करो़ड़ है।
9.6 फॉलोअर्स के साथ ट्रम्प तीसरे नंबर पर हैं।
जानकारी
सोशल मीडिया का बेहद शानदार उपयोग करते हैं मोदी
बता दें कि भारत सहित पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी की गिनती उन चंद नेताओं में होती है जो लोगों से जुड़ने और अपने संदेश पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बेहद शानदार उपयोग करते हैं। उनकी लोकप्रियता में इसका भी एक बड़ा हाथ है।