
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने पर भड़का चीन, कहा- किसी भी युद्ध के लिए तैयार
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से भारत और चीन समेत कुछ देशों पर समान टैरिफ नीति लागू करने का ऐलान किया है। इस घोषणा पर चीन ने सख्त प्रतिक्रिया दी है।
चीन ने कहा कि वो अमेरिका के साथ किसी भी युद्ध के लिए तैयार है।
चीन ने कहा, "अगर अमेरिका को युद्ध चाहिए, चाहे वह टैरिफ हो, व्यापार हो या कोई अन्य प्रकार का आर्थिक टकराव तो हम इसके लिए तैयार हैं और अंत तक लड़ेंगे।"
बयान
फेंटेनाइल संकट के लिए खुद अमेरिका जिम्मेदार- चीन
ट्रंप ने चीन पर अमेरिका में फेंटेनाइल और अन्य ओपिओइड की तस्करी को रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।
इस पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, "फेंटेनाइल मुद्दा चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ बढ़ाने का एक तुच्छ बहाना है। अमेरिका के अंदर फेंटेनाइल संकट के लिए कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका ही जिम्मेदार है। हमने इस मुद्दे से निपटने में अमेरिका की सहायता करने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं।"
धमकी
चीन बोला- हमें धमकाना काम नहीं आएगा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 'एक्स 'पर लिखा, 'चीन को धमकी देना काम नहीं आएगा। धमकी से हम नहीं डरते। हम पर धौंस जमाना कारगर नहीं है। दबाव, जबरदस्ती या धमकी देना चीन से निपटने का सही तरीका नहीं है। चीन पर अधिकतम दबाव डालने वाला कोई भी व्यक्ति गलत व्यक्ति को चुन रहा है और गलत अनुमान लगा रहा है। अगर अमेरिका वास्तव में फेंटेनाइल मुद्दे को हल करना चाहता है तो वह चीन से परामर्श करे।'
टैरिफ
ट्रंप ने चीन पर बढ़ाया टैरिफ
ट्रंप ने फरवरी की शुरुआत में चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। अब इसे 10 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया है।
अब ट्रंप ने ऐलान किया है कि वे 2 अप्रैल से भारत, चीन समेत कुछ देशों पर समान टैरिफ नीति लागू करेंगे।
उन्होंने कहा, "जो हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। दूसरे देश दशकों से हम पर टैरिफ लगाते आ रहे हैं, अब हमारी बारी है।"
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
फेंटेनाइल एक ड्रग है, जिसका ज्यादा डोज लेने पर इंसान कोमा में जा सकता है या उसकी मौत हो सकती है। इसे हेरोइन से 30 से 50 गुना और मॉर्फिन से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है।
हर साल अमेरिका में करीब 75,000 लोग इस ड्रग की वजह से मरते हैं। ज्यादातर फेंटेनाइल चीन या मेक्सिको से अमेरिका में आती है।
अमेरिका में फेंटेनाइल संकट एक बड़ा मुद्दा है।