सांता बनकर बच्चों से मिलने पहुंचे बराक ओबामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा क्रिसमस से पहले सांता के अवतार में नजर आये। उन्होंने वाशिंगटन में एक बच्चों के अस्पताल में अपना समय बिताया और वहां भर्ती बच्चों को तोहफे दिये। सांता की टोपी पहने और हाथ में तोहफों का झोला उठाए जैसे ही ओबामा ने अस्पताल में प्रवेश किया, बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मुलाकात के दौरान ओबामा बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों से भी मिले और उनके साथ बातचीत की।
ट्वीटर पर शेयर किए गए वीडियो में ओबामा अस्पताल के स्टाफ और बच्चों से घिरे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ओबामा कह रहे हैं, 'मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा। आज हमारे पास कुछ अद्भुत बच्चों और उनके परिवार से मिलने का मौका है। मैं यहां बच्चों का इलाज और देखभाल करने वाले डॉक्टरों, नर्स और स्टाफ की स्थिति को समझ सकता हूं। यही बात यहां पर सबसे महत्वपूर्ण है।'
Merry Christmas and happy holidays to the extraordinary kids, families, and staff at Children’s National. And thanks for humoring me as your stand-in Santa. https://t.co/mFmYCVk7cr
— Barack Obama (@BarackObama) December 19, 2018
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है। लोग ओबामा के इस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं। चिल्ड्रन्स नेशनल हॉस्पिटल द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को बराक ओबामा ने रिट्वीट किया था। यह वीडियो अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि पिछले साल भी क्रिसमस के मौके पर ओबामा सांता क्लॉज बनकर वॉशिंगटन के एक स्कूल में पहुंचे थे।
बराक ओबामा दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वे 2009 में पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे। 4 अगस्त, 1961 को होनोलुलु में जन्में ओबामा ने 20 जनवरी 2009 को पहली बार राष्ट्रति पद की शपथ ली। ओबामा ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक की डिग्री ली है। विश्व शांति में उनके खास योगदान के लिए उन्हें नोबेल शांति का पुरस्कार भी मिल चुका है। ओबामा को अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में गिना जाता है।