Page Loader
सांता बनकर बच्चों से मिलने पहुंचे बराक ओबामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सांता बनकर बच्चों से मिलने पहुंचे बराक ओबामा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Dec 20, 2018
04:00 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा क्रिसमस से पहले सांता के अवतार में नजर आये। उन्होंने वाशिंगटन में एक बच्चों के अस्पताल में अपना समय बिताया और वहां भर्ती बच्चों को तोहफे दिये। सांता की टोपी पहने और हाथ में तोहफों का झोला उठाए जैसे ही ओबामा ने अस्पताल में प्रवेश किया, बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मुलाकात के दौरान ओबामा बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों से भी मिले और उनके साथ बातचीत की।

बयान

बच्चों से घिरे नजर आए ओबामा

ट्वीटर पर शेयर किए गए वीडियो में ओबामा अस्पताल के स्टाफ और बच्चों से घिरे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ओबामा कह रहे हैं, 'मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा। आज हमारे पास कुछ अद्भुत बच्चों और उनके परिवार से मिलने का मौका है। मैं यहां बच्चों का इलाज और देखभाल करने वाले डॉक्टरों, नर्स और स्टाफ की स्थिति को समझ सकता हूं। यही बात यहां पर सबसे महत्वपूर्ण है।'

ट्विटर पोस्ट

ओबामा ने जताई खुशी

वीडियो

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है। लोग ओबामा के इस अवतार की खूब तारीफ कर रहे हैं। चिल्ड्रन्स नेशनल हॉस्पिटल द्वारा ट्वीटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को बराक ओबामा ने रिट्वीट किया था। यह वीडियो अब तक 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि पिछले साल भी क्रिसमस के मौके पर ओबामा सांता क्लॉज बनकर वॉशिंगटन के एक स्कूल में पहुंचे थे।

राष्ट्रपति

दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रहे थे ओबामा

बराक ओबामा दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। वे 2009 में पहली बार राष्ट्रपति चुने गए थे। 4 अगस्त, 1961 को होनोलुलु में जन्में ओबामा ने 20 जनवरी 2009 को पहली बार राष्ट्रति पद की शपथ ली। ओबामा ने हार्वर्ड लॉ स्कूल से स्नातक की डिग्री ली है। विश्व शांति में उनके खास योगदान के लिए उन्हें नोबेल शांति का पुरस्कार भी मिल चुका है। ओबामा को अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में गिना जाता है।