अमेरिका ने अपने नागरिकों को LoC, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा की यात्रा न करने को कहा
क्या है खबर?
अमेरिका ने एक यात्रा सलाह जारी करते हुए अपने नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना को देखते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा यानी नियंत्रण रेखा (LoC), बलूचिस्तान और पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के आस-पास की यात्रा न करके को कहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की बढ़ती हुई संभावना के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है।
आइए जानते हैं यात्रा सलाह में क्या-क्या कहा गया है।
सलाह
अमेरिका में यात्रा सलाह में क्या लिखा?
अमेरिका की यात्रा सलाह में लिखा है, 'किसी भी कारण से नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों सहित भारत-पाकिस्तान सीमा की यात्रा न करें। इस क्षेत्र में आतंकवादी समूह सक्रिय रहते हैं और दोनों देशों ने अपनी मजबूत सैन्य उपस्थिति बना रखी हैं।'
सलाह में आगे लिखा है, 'पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हिंसक चरमपंथी समूह हमलों की साजिश रचते रहते हैं। यहां अक्सर आतंकी हमले होते रहते हैं और बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं।'
परेशानी
अमेरिका ने क्या बताई परेशानी
परामर्श में कहा गया है, 'आतंकवाद और चरमपंथी तत्वों द्वारा जारी हिंसा के कारण नागरिकों के साथ-साथ स्थानीय सैन्य और पुलिस ठिकानों पर अंधाधुंध हमले हुए हैं। आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं, परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक आकर्षणों, स्कूलों, अस्पतालों, पूजा स्थलों और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं। आतंकवादियों ने पहले भी अमेरिकी राजनयिकों को निशाना बनाया है।'
सुझाव
अमेरिका ने नागरिकों को दिए ये अहम सुझाव
अमेरिका ने सलाह में लिखा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गैर-नागरिकों के लिए एकमात्र आधिकारिक सीमा पंजाब में वाघा-अटारी क्रॉसिंग पर है।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले क्रॉसिंग की स्थिति की जांच कर लें।
इसके अतिरिक्त, प्रवेश के लिए भारतीय वीजा अनिवार्य है और सीमा पर कोई वीजा सेवाएं उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लोगों को परेशानी वाली जगहों की यात्रा से बचाना चाहिए।