अमेरिका: कोरोना से बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की दर रिकॉर्ड स्तर पर
क्या है खबर?
संक्रमण रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
ओमिक्रॉन के तेज प्रसार के चलते कई देशों में रिकॉर्ड संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका भी इन्हीं देशों में शामिल है और यहां पांच साल के कम उम्र के बच्चे भी संक्रमण से नहीं बच पा रहे हैं।
यहां बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
अमेरिका
बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर उच्चतम स्तर पर
शुक्रवार को जारी आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में पांच साल के कम उम्र के बच्चों की अस्पताल में भर्ती होने की दर महामारी की शुरुआत के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
यहां केवल पांच साल से कम उम्र के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार ने अभिभावकों से तुरंत वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है ताकि छोटे बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
कोरोना संकट
दिसंबर मध्य के बाद बढ़ी रफ्तार
दिसंबर के मध्य से अमेरिका में ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार ने रफ्तार पकड़ी और इसी के साथ बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बढ़ गई।
अब अमेरिका में एक लाख पर पांच साल से कम उम्र के चार बच्चे अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जबकि पहले यह संख्या 2.5 थी। वहीं 5-17 साल के आयुवर्ग में एक लाख पर एक बच्चा अस्पताल में भर्ती हो रहा है।
250 अस्पतालों के आंकड़ों से यह निष्कर्ष निकाला गया है।
अमेरिका
बच्चों के बाकी आयुवर्ग की क्या स्थिति?
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) की निदेशक डॉ रशेल वेलेंस्की ने कहा कि महामारी के दौरान अब बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की दर उच्चतम स्तर पर है।
उन्होंने यह भी बताया कि 12-17 साल के 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन 5-11 साल के सिर्फ 16 प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन हो पाया है।
ऐसे में इस आयुवर्ग के बच्चों पर कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा मंडरा रहा है।
वैक्सीनेशन
चौथी खुराक की जरूरत नहीं- इंग्लैंड
इंग्लैंड की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि बूस्टर शॉट ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा दे रहा है और अभी लोगों को चौथी खुराक लगाने की जरूरत नहीं है। बूस्टर शॉट लगाने के तीन महीने बाद तक 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को अस्पताल में भर्ती होने से 90 प्रतिशत तक सुरक्षा मिलती है।
अधिकारियों ने कहा कि यह आंकड़ा उत्साहजनक है और बूस्टर शॉट की जरूरत को दर्शाता है।
वैक्सीनेशन अभियान
इजरायल कर रहा है चौथी खुराक देने की तैयारी
एजेंसी ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि बूस्टर शॉट अधिक जोखिम का सामना कर रहे लोगों को भी गंभीर रूप से बीमार होने से बचा रहा है। इसलिए अभी दूसरे बूस्टर शॉट (कुल चौथी खुराक) की सिफारिश नहीं की जा रही है।
बता दें कि इजरायल भी दूसरे बूस्टर शॉट को लेकर अध्ययन कर रहा है। यहां स्वास्थ्य विभाग के एक सलाहकार समूह ने चौथी खुराक लगाने की सिफारिश की थी।
कोरोना संक्रमण
दुनियाभर में महामारी की क्या स्थिति?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 30.29 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 54.79 लाख लोगों की मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 5.94 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 8.36 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है।
भारत में अब तक 3.53 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 4.83 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।