कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचा ब्राजील, रूस को पीछे छोड़ा
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में ब्राजील रूस को पछाड़कर दूसरा पायदान पर चला गया है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ब्राजील में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या लगभग 3.31 लाख पहुंच गई है, जबकि रूस में अभी तक 3.26 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। अमेरिका इस सूची में पहले नंबर पर है, जहां अब तक 16 लाख से अधिक लोगों में वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
मृतकों की संख्या के मामले में छठे स्थान पर ब्राजील
दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 1,001 लोगों की मौत हुई है। पिछले चार दिनों में यह तीसरी बार है जब यहां प्रतिदिन कोरोना वायरस से मरने वाले वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा रही है। अब तक यहां कुल 21,048 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका (96,007), इंग्लैंड (36,457), इटली (32,616), स्पेन (28,628) और फ्रांस (28,218) के बाद छठे स्थान पर है।
महामारी का नया मूलकेंद्र बन रहा ब्राजील
जानकारों का कहना है कि ब्राजील में अभी भी पर्याप्त मात्रा में लोगों की टेस्टिंग नहीं हो रही है, जिस कारण कम मामले सामने आए हैं। उन्होंने पर्याप्त टेस्टिंग होने पर मामलों की संख्या में 10-15 गुणा वृद्धि होने की आशंका जताई है। ब्राजील में संक्रमण में आए उछाल से कुछ ही दिन पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र को कोरोना वायरस का नया मूलकेंद्र घोषित किया था। WHO का इशारा खासतौर से ब्राजील की तरफ था।
राष्ट्रपति बोलसोनारो ने हल्के बुखार से की थी कोरोना वायरस की तुलना
लगभग 21 करोड़ की जनसंख्या वाले ब्राजील में जून में कोरोना वायरस के चरम तक पहुंचने की बात कही जा रही है। यानी लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। महामारी के खिलाफ ब्राजील की अब तक की लड़ाई खास असर पैदा नहीं कर पाई है। राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने शुरुआती दिनों में इस खतरनाक वायरस की तुलना 'हल्के बुखार' से की थी। इसके अलावा उन्होंने प्रांतीय सरकारों द्वारा लगाई गई पाबंदियों की भी आलोचना की थी।
बोलसोनारो के समर्थकों ने किया लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन
बोलसोनारो ने कहा कि प्रांतीय सरकारें इन पाबंदियों के कारण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही हैं। उनके समर्थकों ने भी महामारी की गंभीरता को नहीं समझा और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विरोध प्रदर्शन किए। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारियां दीं।
बड़ी संख्या में खोदी जा रही कब्रें
ब्राजील में महामारी बढ़ने के कारण स्वास्थय कर्मियों और सेवाओं पर दबाव बढ़ा है और यहां हालात इटली से बदतर होते जा रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को इलाज के लिए इस आधार पर मरीजों का चयन करना पड़ रहा है कि उनमें से किसकी बचने की संभावना सबसे अधिक है। हाल ही में ब्राजील से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जहां मृतकों को दफनाने के लिए बड़ी संख्या में कब्र खोदी जा रही है।
देश के सबसे बड़े शहर में ऐसे हैं हालात
देश के सबसे बड़े शहर साओ पाओलो के मेयर ने चेतावनी दी है कि मामलों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों के आपातकालीन बेड दो सप्ताह में भर सकते हैं और उसके बाद नए मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं मिलेगी।
एक महीने में दूसरे स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच एक महीने में दो स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। पिछले सप्ताह नेल्सन टीच ने मरीजों के इलाज के लिए मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) का इस्तेमाल किए जाने पर अहमति जताते हुए इस्तीफा दे दिया था। उनसे पहले लुइज मैंडेटा को सोशल डिस्टेंसिंग पर राष्ट्रपति बोलसोनारों से मतभेदों के कारण पद से हटा दिया गया था। इससे सरकार के आपसी मतभेद भी खुलकर सामने आ गए हैं।
पूरी दुनिया में कितने लोग संक्रमित?
खबर लिखे जाने तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 52 लाख 13 हजार 557 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 3.38 लाख लोगों की मौत हुई है और 20.5 लाख लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों और मृतकों की संख्या के मामले में अमेरिका सबसे आगे हैं। मामले हमने आपको ऊपर बता दिए और मृतकों की संख्या यहां 96,007 है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1.25 लाख से पार पहुंच गए हैं।