Page Loader
इंटर मिलान को हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग विजेता बनी पेरिस सेंट-जर्मेन, बनाए ये रिकॉर्ड्स 
PSG ने इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@UEFA)

इंटर मिलान को हराकर पहली बार चैंपियन्स लीग विजेता बनी पेरिस सेंट-जर्मेन, बनाए ये रिकॉर्ड्स 

Jun 01, 2025
03:29 am

क्या है खबर?

पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) ने चैंपियन्स लीग 2024-25 के फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। PSG ने पहली बार चैंपियन्स लीग की ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम के लिए अशरफ हकीमी, ख्विचा क्वारात्स्खेलिया और सेनी मयूलु ने 1-1 गोल किए। वहीं, देजिरे डोउ ने 2 गोल दागे। इस टीम ने चैंपियन्स लीग फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा

PSG ने पूरे मैच में इंटर को कोई मौका नहीं दिया। उसने 12वें, 20वें, 63वें, 73वें और 86वें मिनट में गोल दागते हुए दमदार जीत दर्ज की। पूरे मुकाबले में PSG ने 60% समय तक गेंद पर कब्जा बनाए रखा। उसने 8 बार शॉट टार्गेट पर मारे, जबकि इंटर सिर्फ 2 बार ऐसा कर सका। PSG का कोई भी खिलाड़ी पूरे मैच में एक बार भी ऑफ-साइड नहीं हुआ। मुकाबले में PSG को 4 और इंटर को 6 कॉर्नर मिले।

ट्रेबल

PSG ने ट्रेबल किया पूरा 

PSG यूरोपीय फुटबॉल में ट्रेबल (घरेलू लीग खिताब, घरेलू कप और चैंपियंस लीग) पूरा करने वाली 9वीं टीम बनी है। अब तक यह ट्रेबल कुल 11 बार पूरा हुआ है, जिसमें बार्सिलोना FC और बायर्न म्यूनिख ने यह कारनामा 2-2 बार किया है। PSG ने सेल्टिक (1967), ऐजैक्स (1972), PSV (1988), मैनचेस्टर यूनाइटेड (1999), बार्सिलोना (2009, 2015), इंटर मिलान (2010), बायर्न म्यूनिख (2013, 2020) और मैनचेस्टर सिटी (2023) जैसी बड़ी टीमों के साथ अपना नाम दर्ज करा लिया है।

इतिहास

PSG ने रचा इतिहास 

PSG पहली टीम है जिसने यूरोपीय कप/चैंपियन्स लीग के फाइनल में 5 या उससे ज्यादा गोल के अंतर से जीत हासिल की है। डोउ पहले खिलाड़ी बने जो फाइनल में 3 या उससे ज्यादा गोल में सीधे जुड़े। यह पहला मौका रहा जब किसी टीम (इंटर) ने चैंपियन्स लीग फाइनल के पहले 20 मिनट में 2 गोल खाए। PSG फ्रांस की सिर्फ दूसरी टीम है, जिसने यह खिताब जीता है। इससे पहले मार्सेई ने 1993 में यह ट्रॉफी जीती थी।

जानकारी

लुइस एनरिक ने हासिल की ये उपलब्धि 

PSG के कोच लुइस एनरिक ऐसे चुनिंदा कोचों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 2 अलग-अलग टीमों के साथ चैंपिन्स लीग का खिताब जीता है। इस खास क्लब में कार्लो एंसेलोटी, ओटमार हिट्जफेल्ड, जुप हेइन्केस, जोस मोरिन्हो और पेप गार्डियोला जैसे दिग्गज शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

खिताब के साथ PSG की टीम