कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और बाहरी गतिविधियां एक बार फिर बंद होने लगी हैं। ऐसे में सभी दोबारा ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में वापस लौट रहे हैं। घर में ही रहकर अपने काम पूरे करना मुश्किल होता है और घंटों ऑनलाइन पढ़ाई करना और भी मुश्किल होता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से ऑनलाइन पढ़ाई करें ताकि आपकी दिनचर्या पहले जैसी अच्छी रहे।
पढ़ाई के लिए एकांत वातावरण सबसे अधिक जरूरी है, चाहे हम ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हों या ऑनलाइन। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान यह भी ध्यान रखना चाहिए कि हम कहां और कैसे बैठे हैं। अक्सर होता है कि घर में पढ़ाई के लिए कोई बेड पर लेट कर रहा है तो कोई सोफे पर, लेकिन यह तरीका सही नहीं है। ऑनलाइन पढ़ाई आपको कुर्सी-मेज पर ही करनी चाहिए। इससे आप एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर सकेंगे।
जब आप पढ़ने बैठें, तब अपना समय जरूर नोट कर लें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि आधे-एक घंटे के अंतराल पर आप ब्रेक ले सकें। पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेने से पढ़ाई में और अधिक मन लगेगा और आप लंबे समय तक पढ़ सकेंगे। ब्रेक लेने के लिए आप खुद ही नियम बना लें। जैसे कि अगर आप एक घंटे की पढ़ाई कर रहे हों तो पांच मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।
जो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वे अपनी कॉपी में नोट्स जरूर बनाएं। ऐसा नहीं करने की स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई गई बातों को छात्र भूल सकते हैं और यदि उन्होंने नोट्स बना लिए तो वह इस स्थिति में दोबारा अपनी कॉपी से पढ़ सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सुनकर लिखने से एक फायदा यह भी होता है कि बच्चों को पढ़ाई गई चीजें अधिक समय के लिए याद रहती हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई बिना इंटरनेट के संभव नहीं है, इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन लें। कम रफ्तार वाले इंटरनेट कनेक्शन आपकी ऑनलाइन पढ़ाई में व्यवधान पैदा कर सकते हैं। हो सकता है कि धीमे इंटरनेट के कारण ऑनलाइन कक्षाओं में आप अध्यापक की कही बातें न समझ पाएं और ऐसे में वह टॉपिक आपको दोबारा पढ़ना पड़ेगा। इंटरनेट की अपलोडिंग और डाउलोडिंग स्पीड दोनों बेहतर होनी चाहिए ताकि आप लेक्चर जल्दी रिकॉर्ड कर सकें।