Page Loader
आज ही के दिन इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब

आज ही के दिन इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Jun 23, 2020
01:34 pm

क्या है खबर?

23 जून की तारीख भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए काफी यादगार है। आज ही के दिन 2013 में भारत ने इंग्लैंड को उनके घर में ही चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में हराया था। एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में जीत हासिल करके दूसरी बार चैंपियन्स ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। आइए जानते हैं कैसा रहा था फाइनल मुकाबला।

फाइनल

बारिश के कारण 20 ओवरों का हो गया था मैच

बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा और मैच को 20-20 ओवरों का कर दिया गया। टी-20 में तब्दील हो चुके मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 129/7 का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए शिखर धवन ने 24 गेंदों में 31 और विराट कोहली ने 34 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 25 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए थे।

मोर्गन और बोपारा

मोर्गन और बोपारा ने संभाली इंग्लैंड की पारी

130 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को दूसरे ओवर में ही तीन रन के स्कोर पर एलिस्टर कुक के रूप में पहला झटका लगा। नौवें ओवर तक इंग्लैंड 46 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। इयोन मोर्गन (33) और रवि बोपारा (30) ने पांचवें विकेट के लिए 53 गेंदों में 64 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को संभाला। 110 के स्कोर पर इंग्लैंड ने मोर्गन का विकेट गंवाया।

भारत की जीत

इशांत और जडेजा के ओवरों ने पलट दिया मैच

तीन ओवर में 27 रन दे चुके इशांत शर्मा ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोर्गन और चौथी गेंद पर बोपारा का विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी कराई। अगले ओवर में ही जडेजा ने जोस बटलर को शून्य पर पवेलियन लौटा दिया और टिम ब्रेसनन रन आउट हो गए जिससे भारत की पकड़ मैच पर मजबूत हो गई। जडेजा, अश्विन और इशांत ने 2-2 विकेट लेकर भारत को पांच रन से मैच जिताया।

एमएस धोनी

धोनी बने थे तीनों ICC खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान

चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के साथ ही धोनी तीनों ICC खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान बने थे। 2007 में उनकी कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्वकप और 2011 में क्रिकेट विश्वकप जीता था। 2013 चैंपियन्स ट्रॉफी में शिखर धवन ने 90.75 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 363 रन बनाए थे। धवन ने सबसे ज़्यादा दो शतक भी लगाए थे। जडेजा ने पांच मैचों में सबसे ज़्यादा 12 विकेट हासिल किए थे।