Page Loader
इजरायल के साथ युद्धविराम पर सहमत हुआ हमास, बंधकों की रिहाई के बदले रखीं ये शर्तें
हमास ने इजरायल के साथ युद्धविराम पर आंशिक सहमति व्यक्त की है

इजरायल के साथ युद्धविराम पर सहमत हुआ हमास, बंधकों की रिहाई के बदले रखीं ये शर्तें

लेखन आबिद खान
May 31, 2025
10:34 pm

क्या है खबर?

हमास इजरायल के साथ अमेरिका द्वारा प्रस्तावित किए गए युद्धविराम समझौते पर सहमत हो गया है। उसने कहा है कि वह इजरायल से 'एक निश्चित संख्या में' फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में 10 जीवित बंधकों और 18 शवों को सौंपेगा। हालांकि, इसके लिए हमास ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। समूह ने कहा कि इस प्रतिक्रिया का उद्देश्य गाजा में स्थायी युद्धविराम और इजरायली सेना की पूर्ण वापसी है।

हमास

हमास ने क्या शर्तें रखीं?

हमास ने कहा है कि वो यह गारंटी चाहता है कि गाजा में फिलिस्तीनियों को मानवीय सहायता लगातार मिलती रहेगी। इसके अलावा गाजा में स्थायी युद्धविराम और इजरायली सेना की पूरी तरह से वापसी की शर्त भी हमास ने रखी है। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी AP से कहा, "कुछ बिंदुओं पर और संशोधन हैं। खासतौर पर अमेरिका की गारंटी, बंधकों की रिहाई का समय, मानवीय सहायता की डिलीवरी और इजरायली सेना की वापसी पर।"

प्रस्ताव

युद्धविराम समझौते में क्या-क्या शामिल है?

प्रस्तावित समझौते के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि युद्धविराम 60 दिन के लिए लागू होगा। इस दौरान पहले सप्ताह में 28 इजरायली बंधकों (जीवित और मृत) की रिहाई की जाएगी। स्थायी युद्धविराम लागू होने के बाद 30 और बंधकों की रिहाई होगी। बदले में इजरायल 1,236 फिलिस्तीनी कैदी और 180 फिलिस्तीनियों के शव सौंपेगा। गाजा में मानवीय सहायता भी भेजी जाएगी।