कतर: रेनबो टी-शर्ट पहनकर मैदान में प्रवेश करने से रोके गए अमेरिकी पत्रकार की मौत
क्या है खबर?
खाड़ी देश कतर में जारी फुटबॉल विश्व कप में कुछ दिन पहले रेनबो टी-शर्ट पहनकर मैदान में प्रवेश करने से रोके गए अमेरिकी खेल पत्रकार ग्रांट व्हाल की शुक्रवार को एक मैच के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पत्रकार के भाई ने उनकी मौत पर सवाल उठाते हुए इसमें कतर सरकार की भूमिका होने की आशंका जताई है।
गौरतलब है कि रेनबो LGBTQ समुदाय के अधिकारों का एक प्रतीक है जबकि कतर में समलैंगिकता गैर-कानूनी है।
जानकारी
कैसे हुई पत्रकार की मौत?
बतौर रिपोर्ट्स, 48 वर्षीय व्हाल शुक्रवार को लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें CPR दिया गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
बयान
पत्रकार के भाई ने जारी किया वीडियो संदेश
ग्रांट व्हाल के भाई ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा, "मेरा नाम एरिक व्हाल है...मैं समलैंगिक हूं। मेरे कारण ही उन्होंने (ग्रांट व्हाल) विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी। मेरे भाई स्वस्थ थे...उन्होंने मुझे बताया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरे भाई की मौत हो चुकी है, मुझे लगता है कि उन्हें मारा गया है। मैं बस किसी मदद की गुहार लगा रहा हूं।"
पृष्ठभूमि
पत्रकार को टी-शर्त उतारने के लिए कहा गया था
ग्रांट व्हाल विश्वकप की शुरुआत में अमेरिका और वेल्स के मैच के लिए दोहा के अल-रय्यान स्टेडियम पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने एक काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिस पर एक फुटबॉल के चारों तरफ एक रेनबो (इंद्रधनुष) बना हुआ था।
पत्रकार ने अपनी फोटो शेयर करते हुए दावा किया था कि विश्व कप की सिक्योरिटी ने LGBTQ अधिकारों का समर्थन करने को लेकर उन्हें रोक लिया था और टी-शर्ट उतारने के लिए भी कहा था।
बयान
अमेरिकी फुटबॉल फेडरेशन ने जताया शोक
अमेरिकी फुटबॉल फेडरेशन ने भी ग्रांट व्हाल के निधन पर शोक जताया है।
फेडरेशन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि व्हाल ने लोगों का फुटबॉल के प्रति रूचि और सम्मान बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया था और इस खेल की शक्ति में उनका विश्वास सभी के लिए एक प्रेरणा रहेगी।
वहीं, ग्रांट की पत्नी सीलिन ग्राउंडर ने लोगों को संवेदनाएं प्रकट करने के लिए धन्यवाद दिया है।
कानून
समलैंगिकता पर क्या कहता है कतर का कानून?
कतर में शरिया कानून के तहत समलैंगिकता गैर-इस्लामिक और गैर-कानूनी है। देश में समान लिंग के साथ संबंध बनाने के दोषी होने पर एक से तीन वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।
वहीं, दोषी को भारी जुर्माने के अलावा सात वर्षों की जेल से लेकर मौत की सजा भी दी जा सकती है।
गौरतलब है कि कतर में समलैंगिक विवाह पर प्रतिबंध के साथ-साथ LGBT समुदाय के समर्थन में अभियान चलाने पर भी रोक है।