मेसी को पछाड़कर विश्व के सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो
दिग्गज पुर्तगाली फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व के सबसे अधिक कमाई करने वाले फुटबॉलर बन गए हैं। Forbes के मुताबिक रोनाल्डो ने लियोनल मेसी को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। रोनाल्डो इस सीजन युवेंटस छोड़कर मैनचेस्टर यूनाइटेड लौटे हैं और अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 21 साल बाद FC बार्सिलोना छोड़ने वाले लियोनल मेसी के लिए पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) की शुरुआत कठिन रही है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
लगभग 922 करोड़ रुपये है रोनाल्डो की कमाई
रोनाल्डो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिच और पिच के बाहर दोनों ही जगह रोनाल्डो लगातार नए आयाम हासिल कर रहे हैं। 125 मिलियन डॉलर (लगभग 922 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ रोनाल्डो शीर्ष पर पहुंचे हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड में रोनाल्डो को 70 मिलियन डॉलर (लगभग 516 करोड़ रुपये) की नेट सैलरी मिल रही है। इसके अलावा Nike, Herbalife and Clear shampoo और CR7 ब्रांड के साथ व्यावसायिक साझेदारी से भी उनकी कमाई हो रही है।
लगभग 811 करोड़ रुपये है मेसी की कमाई
PSG ज्वाइन करने के लिए सैलरी में भारी कटौती कराने वाले मेसी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार ला-लीगा द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद उनकी कमाई ने ही उन्हें बार्सिलोना छोड़ने पर मजबूर किया था। हालांकि, अब भी मेसी PSG में 75 मिलियन डॉलर (लगभग 553 करोड़ रुपये) सैलरी के रूप में कमा रहे हैं। पिछले साल शीर्ष पर रहने वाले मेसी की विज्ञापनों से कमाई लगभग 35 मिलियन डॉलर (लगभग 258 करोड़ रुपये) है।
नेमार तीसरे तो वहीं चौथे नंबर पर हैं एम्बाप्पे
PSG स्टार नेमार इस लिस्ट में रोनाल्डो और मेसी के बाद तीसरे स्थान पर हैं। इस साल की शुरुआत में नेमार ने PSG के साथ अपने करार को चार साल आगे बढ़ाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेमार 95 मिलियन डॉलर (लगभग 700 करोड़ रुपये) की कमाई कर रहे हैं। 43 मिलियन डॉलर (लगभग 317 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ किलियन एम्बाप्पे चौथे नंबर पर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह अगले सीजन PSG छोड़ने वाले हैं।
टॉप-10 में शामिल अन्य खिलाड़ी
लिवरपूल के फारवर्ड मोहम्मद सालाह 41 मिलियन डॉलर (लगभग 302 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ पांचवें स्थान पर हैं। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की 35 मिलियन डॉलर (लगभग 258 करोड़ रुपये) के साथ छठे तो वहीं पूर्व बार्सिलोना लेजेंड आंद्रेस इनिएस्ता 35 मिलियन डॉलर के साथ सातवें स्थान पर हैं। पॉल पोग्बा 34 मिलियन डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये), गारेथ बेल 32 मिलियन डॉलर (लगभग 236 करोड़ रुपये) और ईडन हजार्ड 29 मिलियन डॉलर (लगभग 214 करोड़ रुपये) भी लिस्ट में हैं।