
फीफा विश्व कप: फीफा प्रेसीडेंट ने दिए 2022 विश्व कप में बड़े बदलाव के संकेत
क्या है खबर?
फीफा प्रेसीडेंट गियानी इन्फैंटीनो के मुताबिक 2022 फीफा विश्व कप में कुल 48 टीमें खेल सकती हैं।
विश्व कप में टीमों की संख्या 32 से 48 किए जाने पर विचार चल रहा है लेकिन इन्फैंटीनो ने संकेत दिया है कि यह 2022 में ही देखने को मिल सकता है।
इन्फैंटीनो टीमों की संख्या बढ़ाने के पक्ष में थे और अब फुटबॉल वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी के प्रेसीडेंट इसे लागू कर सकते हैं।
जानें आखिर क्या है पूरी खबर।
2022 विश्व कप
कतर करेगा अगले विश्व कप की मेजबानी
2018 में रूस में खेले गए फीफा विश्व कप ने अनेकों रिकॉर्ड तोड़े थे और टूर्नामेंट सुपरहिट साबित हुआ था।
2022 में खेले जाने वाले अगले विश्व कप की मेजबानी कतर करेगा। कतर ने यूनाइटेड स्टेट्स, साउथ कोरिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है।
इन सभी देशों को पछाड़कर मेजबानी हासिल करने वाली कतर टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरत रही है।
कतर में कई अदभुत स्टेडियमों का निर्माण भी कराया जा रहा है।
इन्फैंटीनो
जब करना ही है तो अभी कर लेते हैं- इन्फैंटीनो
इन्फैंटीनो ने दुबई इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांफ्रेंस से बात करते हुए बुधवार को कहा- "कतर में होने वाले विश्व कप में 32 टीमें भाग लेंगी। यदि लोगों को खुश करने के लिए हम टीमों की संख्या 48 कर सकते हैं तो हम जरूर ऐसा करेंगे।"
इसके अलावा इन्फैंटीनो ने यह भी कहा कि जब हम 2026 में 48 टीमें उतारने के बारे में विचार कर रहे हैं तो क्यों ना हम इसे चार साल पहले ही लागू कर लें।
बयान
खाड़ी देशों के लोगों को फुटबॉल से शांति देना चाहते हैं- इन्फैंटीनो
इन्फैंटीनो ने कहा, "2022 में 48 टीमें खेलने की संभावनाओं को लेकर आंकलन चल रहा है। खाड़ी देश परेशानी से गुजर रहे हैं तो हम उन्हें फुटबॉल के साथ प्यार देना चाहते हैं। यदि वे तैयार हैं तो कुछ अतिरिक्त मैच खेले जा सकते हैं।"
फीफा विश्व कप
1998 से खेल रही हैं 32 टीमें
चार साल में खेले जाने वाले फुटबॉल के महाकुंभ फीफा विश्व कप में 1998 से ही 32 टीमें भाग ले रही हैं।
यदि फीफा चौंकाने वाला निर्णय नहीं लेता है तो 2022 में होने वाले विश्व कप में भी टीमों की संख्या इतनी ही रहने की पूरी उम्मीद है।
हालांकि 2017 में टीमों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए वोटिंग कराई गई थी जिसके बाद 2026 से 16 अतिरिक्त टीमों का विश्व कप खेलना तय हो गया है।