AFC एशियन कप: दूसरे सेमीफाइनल में हुई शर्मनाक घटना, कतर के खिलाड़ियों पर फेंके गए जूते-चप्पल
बीती रात UAE और कतर के बीच खेले गए AFC एशियन कप के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान काफी शर्मनाक घटना देखने को मिली। कतर के खिलाड़ियों पर होम फैंस ने जूते-चप्पलों और पानी को बोतलों से हमला किया। खिलाड़ियों के ऊपर लगातार जूते फेंके जा रहे थे। दोनों देशों के बीच में तनाव का माहौल बना हुआ है लेकिन फुटबॉल के मैदान पर इस तरह की घटना का होना बेहद शर्मनाक है।
मैच की शुरुआत से ही UAE फैंस ने दिखाया आक्रामक रुख
दोनों देशों के बीच काफी तनाव का माहौल रहता है और UAE ने कतर के लोगों का अपने यहां आने-जाने पर काफी प्रतिबंध लगा रखे हैं। मैच शुरु होने से पहले ही जब कतर का राष्ट्रगान शुरु हुआ, तभी UAE फैंस ने उसे 'बू' करना शुरु कर दिया। माहौल ऐसा था कि पूरे स्टेडियम में केवल UAE फैंस ही नजर आ रहे थे जो सामने वाली टीम के लिए काफी ज़्यादा आक्रामक हो रहे थे।
दूसरा गोल पड़ते ही बौखला गए UAE फैंस
मैच के 22वें मिनट में ही कतर ने बढ़त ले ली थी, लेकिन तब तक माहौल ज़्यादा खराब नहीं हुआ था। हालांकि 37वें मिनट में कतर के 2-0 से आगे होते ही UAE फैंस बौखला उठे। गोल दागने के बाद कतर के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे। इतने में उनके ऊपर जूते-चप्पलों और पानी के बोतलों की बौछार होने लगी। स्टेडियम स्टॉफ के लाख मना करने के बावजूद UAE फैंस रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
देखें जूते-चप्पलों की बौछार का वीडियो
पहली बार एशियन कप के फाइनल में पहुंची कतर
कतर के खिलाड़ियों पर लगातार हमले हो रहे थे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने शानदार खेल को जारी रखा। कॉर्नर किक लेने वाले खिलाड़ियों पर लगातर जूते-चप्पल पड़ रहे थे लेकिन उनका ध्यान सिर्फ फाइनल में पहुंचने पर ही था। 80वें मिनट में कतर ने अपनी बढ़त 3-0 करके होस्ट नेशन को और भी परेशान कर दिया। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में एक और गोल दागते हुए कतर ने 4-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
1 फरवरी को फाइनल में जापान से भिड़ेगी कतर
चार बार की एशियन कप चैंपियन जापान ने ईरान को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। UAE को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली कतर को जापान के साथ 1 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेलना है।