कोरोना वायरस: बड़ी संख्या में मामलों के बावजूद इन दो देशों में मृत्यु दर सबसे कम
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। इस बीच दो देश ऐसे हैं जहां मरीजों की संख्या तो अधिक है, लेकिन उनकी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम बनी हुई है। हम बात कर रहे हैं सिंगापुर और कतर की जहां कोरोना वायरस की मृत्यु दर 0.1 प्रतिशत से भी कम है। आइए आपको इन दोनों देशों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सिंगापुर में मृत्यु दर 0.09 प्रतिशत
लगभग 56 लाख की आबादी वाले सिंगापुर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,198 मामले सामने आ चुके हैं और वह इस मामले में चीन और भारत के बाद एशिया में तीसरे नंबर पर है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने के बावजूद सिंगापुर अपनी मृत्यु दर 0.09 प्रतिशत रखने में कामयाब रहा है और 18 लोगों की मौत हुई है। देश में 102 की एक महिला भी कोरोना को मात देने में कामयाब रही।
कतर में मृत्यु दर सिंगापुर से भी कम
अगर खाड़ी देश कतर की बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 17,142 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले संख्या 12 है और उसकी मृत्यु दर सिंगापुर से भी कम 0,07 प्रतिशत है।
क्या है कम मृत्यु दर का कारण?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, मरीजों की उम्र और स्वास्थ्य व्यवस्थआ की क्षमता पर किसी देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर निर्भर करती है। अगर इन पैमानों पर सिंगापुर और कतर की समीक्षा करें तो सिंगापुर की आबादी औसत उम्र कतर से अधिक है, लेकिन इसके ज्यादातर संक्रमण कम कमाई वाले विदेशी कर्मचारियों में पाए गए हैं जिनकी उम्र भी कम होती है। कतर का भी कुछ ऐसा ही हाल है और यहां भी ज्यादातर मामले युवा लोगों में हैं।
दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल हैं सिंगापुर और कतर
अगर स्वास्थ्य व्यवस्था की बात करें तो सिंगापुर और कतर दोनों दुनिया के सबसे अमीर देशों में शामिल हैं। न केवल इन दोनों देशों की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी है बल्कि वे टेस्ट किट और अन्य जरूरी सामान भी तेजी से खरीद सकते हैं। दोनों देशों में कुल आबादी के हिसाब से भी मृत्यु दर काफी कम है। दोनों ही देशों में प्रति एक लाख लोगों पर 0.5 लोगों की मौत हो रही है।
ये हैं सबसे अधिक प्रभावित देश
अगर सबसे अधिक प्रभावित देशों की बात करें तो अमेरिका में अब तक 12.34 लाख लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है और 72,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं इटली को पीछे छोड़ यूनाइटेड किंगडम (UK) दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है। UK में अब तक 29,427 लोगों की मौत हुई है, वहीं लगभग 1.95 लाख लोगों को इससे संक्रमित पाया जा चुका है। इटली में 29,315 लोगों की मौत हुई है।
पूरी दुनिया में क्या है स्थिति?
अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अब तक 36.60 लाख लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 2.57 लाख लोगों की मौत हुई है, वहीं लगभग 12 लाख वायरस का मात देने में कामयाब रहे हैं।