Page Loader
UP: दो महिलाओं ने अपने-अपने पति को तलाक देकर आपस में रचाई शादी, जानें पूरा मामला

UP: दो महिलाओं ने अपने-अपने पति को तलाक देकर आपस में रचाई शादी, जानें पूरा मामला

Jan 02, 2019
09:02 pm

क्या है खबर?

पिछले साल कई ऐसे फ़ैसले आए, जिसने भारतीय समाज को एक नई दिशा देने का काम किया। पिछले साल ही सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 पर ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाते हुए इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। इसके बाद समलैंगिकता से जुड़े कई मामले सामने आए थे। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल दो महिलाओं ने अपने-अपने पति को तलाक़ देकर आपस में शादी रचाई है।

प्यार

7 सालों से एक-दूसरे से करती हैं प्यार

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के इस मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएँ पिछले 7 सालों से एक-दूसरे से प्यार करती हैं। सामाजिक दबाव की वजह से दोनों को अपनी चाहत के ख़िलाफ़ जाकर शादी करनी पड़ी थी। शादी के कई साल बाद भी उनका प्यार, उनकी शादी पर भारी पड़ा और दोनों ने सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक-दूसरे के साथ अपना पूरा जीवन बिताने का फ़ैसला किया।

पंजीयन अधिकारी

पंजीयन अधिकारियों ने नहीं दी विवाह को मान्यता

दोनों में से एक महिला की उम्र 24 साल है, जबकि दूसरी महिला की उम्र 26 साल है। दोनों ने पहले साधारण तरीक़े से मंदिर में शादी रचाई। इसके बाद दोनों महिलाएँ रजिस्ट्रार ऑफ़िस गईं। वहाँ उच्चतम न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह को सामाजिक मान्यता देने के आदेश से जुड़ा कोई शासनादेश न आने का हवाला देकर पंजीयन कार्यालय के अधिकारियों ने विवाह को मान्यता नहीं दी। दोनों महिलाओं का कहना है कि, 'अभी तक हमनें उम्मीद नहीं खोई है।'

समलैंगिक विवाह

युवती के वकील का बयान

24 साल की युवती के वकील दयाशंकर तिवारी ने बताया, "उनकी मुअक्किल परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की बेटी है, जबकि दूसरी 26 साल की युवती एक मज़दूर की बेटी है। दोनों ने अपनी मर्ज़ी से समलैंगिक विवाह रचाया है। दोनों ने जिलाधिकारी को संबोधित शपथ पत्र के ज़रिए पंजीयन व सामाजिक मान्यता देने की माँग की है।" तिवारी ने आगे बताया कि, "उनकी मुअक्किल शादीशुदा और एक बच्चे की माँ है। बच्चा एक युवक के घर पल रहा है।"

7 वादे

शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे से किए 7 वादे

शादी के बाद दोनों महिलाओं में से एक ने ख़ुद को पति और दूसरी को पत्नी माना है। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे से 7 वादे भी किए। इससे जुड़ा हुआ एक एफिडेविट उन्होंने रजिस्ट्रार दफ्तर में भी दिया है। इसमें दोनों ने वादा किया है कि वे एक-दूसरे को कभी नौकरी करने से नहीं रोकेंगी, दोनों कभी किसी मर्द के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएँगी और वे कभी बच्चा पैदा करने की कोई इच्छा नहीं रखेंगी।