Page Loader
1983 और 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को फीफा ने दिया निमंत्रण

1983 और 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को फीफा ने दिया निमंत्रण

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2019
12:23 pm

क्या है खबर?

2022 में कतर में फुटबॉल का महाकुंभ फीफा विश्व कप खेला जाना है और इसके लिए अभी से ही उत्साह का माहौल बन चुका है। कतर विश्व कप के CEO नासेर अल खातेर भी विश्व कप से ज़्यादा लोगों को जोड़ने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने 1983 और 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे खिलाड़ियों को कतर आने का निमंत्रण दिया है।

फीफा विश्व कप

कतर में हो रहा विश्व कप हमारे लिए जश्न का मौका- अल खातेर

फीफा विश्व कप 2022 कतर के CEO नासेर अल खातेर ने एक अवार्ड फंक्शन में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को कतर आने का न्यौता दिया। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि इस फंक्शन में 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता और 2011 क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मौजूद हैं। अल खातेर ने कहा, "यह हमारे लिए जश्न मनाने का मौका है और मैं 1983 और 2011 की विजेता टीम को कतर आने का न्यौता देता हूं।"

फीफा विश्व कप 2022

कतर करेगा 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी

2018 में रूस में खेले गए फीफा विश्व कप ने अनेकों रिकॉर्ड तोड़े थे और टूर्नामेंट सुपरहिट साबित हुआ था। 2022 में खेले जाने वाले अगले विश्व कप की मेजबानी कतर करेगा। कतर ने यूनाइटेड स्टेट्स, साउथ कोरिया, जापान और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा है। इन सभी देशों को पछाड़कर मेजबानी हासिल करने वाली कतर टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरत रही है। कतर में कई अदभुत स्टेडियमों का निर्माण भी कराया जा रहा है।

जानकारी

1983 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम

1983 में भारतीय टीम ने कपिल देव की अगुवाई में पहला क्रिकेट विश्व कप जीता था। टीम में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, कीर्ति आजाद, रोजर बिन्नी, सैयद किरमानी, मदनलाल, संदीप पाटिल, बलविंदर संधू, यशपाल शर्मा, कृष्णमचारी श्रीकांत, सुनील वाल्सन और दिलीप वेंगसरकर थे।

जानकारी

2011 की क्रिकेट विश्व कप विजेता भारतीय टीम

सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, युसुफ पठान, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, पीयूष चावला और एस श्रीसंत शामिल थे।