अमेरिका ने कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का फैसला 30 दिन टाला, चीन पर खामोशी
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पड़ोसी देशों कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला 30 दिन के लिए टाल दिया है।
कनाडा और मेक्सिको ने अपनी ओर से सीमा सुरक्षा को सुधारने और ड्रग तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है, जिसके बाद अमेरिका ने यह फैसला लिया।
हालांकि, अमेरिका अभी तक चीन पर लागू होने वाले 10 प्रतिशत टैरिफ को लेकर खामोश है, जो मंगलवार से लागू होगा।
वादा
जस्टिन ट्रूडो ने क्या किया वादा?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप से फोन पर बातचीत करने के बाद अमेरिका द्वारा टैरिफ रोकने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कनाडा 130 करोड़ डॉलर की सीमा योजना को लागू करेगा, जिससे नए हेलीकॉप्टर, प्रौद्योगिकी, 10,000 लोगों की तैनाती और अमेरिकी साझेदारों के साथ समन्वय को मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फेंटेनाइल (मादक पदार्थ) को रोकने के लिए संसाधनों में वृद्धि की जाएगी और फेंटेनाइल जार की नियुक्ति की जाएगी।
वादा
मेक्सिको की राष्ट्रपति ने क्या वादा किया?
मेक्सिको ने भी अमेरिका की चिंताओं को कम करने के लिए सीमा विवाद से जुड़े मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की बात कही है।
मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने बताया कि मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स के प्रवाह को रोकने के लिए अपनी उत्तरी सीमा पर तुरंत 10,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात करेगा, जो फेंटेनाइल पर विशेष ध्यान देगा।
बता दें, अमेरिकी सीमा पर पकड़ी गई फेंटेनाइल का बड़ा हिस्सा मेक्सिको से है, जबकि कनाडा सीमा पर इससे कम है।
समझौता
चीन को लेकर अभी तक नहीं हुआ कोई समझौता
कनाडा और मेक्सिको की ओर से समझौतों की घोषणा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी खुशी जताई है। हालांकि, उसके तीसरे बड़े व्यापारिक साझेदार चीन पर कोई फैसला नहीं हुआ।
व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कोई बात नहीं करेंगे और उम्मीद की कि चीन से फेंटेनाइल की तस्करी बंद होगी और ऐसा नहीं हुआ तो टैरिफ को और बढ़ाया जाएगा।
चीन टैरिफ मुद्दे को विश्व व्यापार संगठन में चुनौती देगा।
व्यापार
अमेरिका के कितने बड़े व्यापारिक साझेदार हैं कनाडा, मेक्सिको और चीन?
हाल के आंकड़ों को देखें तो मेक्सिको और चीन अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार माने जाते हैं।
पिछले सालों में अमेरिका ने चीन से लगभग 536 करोड़ डॉलर और मैक्सिको से 455 करोड़ डॉलर का माल आयात किया है, जबकि कनाडा से 437 करोड़ डॉलर का माल आयात किया गया है।
टैरिफ लगाने से तीनों देशों को काफी आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और व्यापारिक युद्ध भी शुरू होने की संभावना है।