
जनता से किए वादे पूरे न कर पाने पर महिलाओं के कपड़े पहनकर घूमा मेयर
क्या है खबर?
जब चुनाव नज़दीक आता है तो नेता बड़े-बड़े भाषण देते हैं और कई वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद वो सभी वादे भूल जाते हैं।
ऐसे में जनता, नेता का कुछ नहीं कर पाती हैं, लेकिन मैक्सिको के लोग ऐसे नहीं है।
हाल ही में दक्षिणी मैक्सिको में एक नगरपालिका के मेयर (महापौर) को कैंपेन के दौरान किए गए वादे को न पूरा करने पर ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा और उन्हें महिलाओं के कपड़े पहनकर शहर में घूमना पड़ा।
जानकारी
मेयर को निवासियों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर घूमने पर किया मजबूर
दरअसल, नगरपालिका के निवासी मेयर से तंग आकर उन्हें महिलाओं के कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया और शहर में कई दिनों तक घुमाया। इस पूरी घटना का के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
महिलाओं के कपड़े पहनकर घूमते मेयर
¡Mis Chuncos!
— Espada de Doble Filo 🗡 (@FiloEspada) July 30, 2019
• En el municipio de Huixtan Chiapas al alcalde Javier Sebastián Jiménez Santiz y el síndico Luis Ton les pusieron ropa de mujer como escarmiento. pic.twitter.com/6G1xiwL1A2
घटना
महिलाओं के कपड़ों में मेयर के साथ एक अन्य अधिकारी भी घूमा
जानकारी के अनुसार, इस सप्ताह के शुरुआत में हुइक्सटन प्रांत के मेयर जेवियर जिमेनेज को एंड्रियास प्योर्टो रिको के उग्र निवासियों के सामने शहर में एक लंबी स्कर्ट और फूलों की कढ़ाई वाला सफ़ेद ब्लाउज़ पहनकर घूमना पड़ा।
केवल यही नहीं मेयर के साथ ही लुइस टन नाम के एक अन्य अधिकारी को भी सफ़ेद पोल्का डॉट्स के साथ एक चमकदार गुलाबी पोशाक में शहर की सड़कों पर लोगों के सामने घूमना पड़ा।
आरोप
मेयर पर है सरकारी खजाने के दुरुपयोग का आरोप
न्यूज़पेपर एल डायारियो डी मैक्सिको ने बताया कि स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार, मेयर के ख़िलाफ़ सबसे मुख्य शिकायत ये है कि जिमेनेज ने शहर की जल प्रणाली में सुधार के लिए आए 30 लाख पेसो (लगभग 1.8 करोड़ रुपये) अपने समुदाय के लोगों में बाँट दिए।
अधिकारियों को महिलाओं की वेशभूषा में चलते समय निवासियों ने पोस्टर हाथ में लेकर रेजनेताओं की विफलताओं के बारे में बताया और उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए।
प्रदर्शन
फ़ंड में नहीं बचे हैं पैसे- मेयर
एक रिपोर्टर द्वारा किए गए वीडियो इंटरव्यू में मेयर ने असहज होते हुए कहा कि वो अपने वादों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विभिन्न नगरपालिकाओं को पैसा देने की वजह से फ़ंड में पैसा नहीं बचा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मेयर ने यह कहा, तो कुछ निवासियों ने सरकारी विफलताओं की निंदा करते हुए पोस्टर लगाए और कुछ निवासी चिल्लाकर कहते हैं कि मेयर झूठ बोल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
इंटरव्यू देते मेयर
El alcalde de #Huixtán, #Chiapas, Javier Jiménez Santiz, habla a la prensa luego de que fue obligado por habitantes de la comunidad San Andrés Puerto Rico a vestirse de mujer y a “botear” en la carretera para pedir dinero a su municipio y cumpla promesas.
— ElPipila (@elpipila_mx) July 30, 2019
Vía PortadaInforma pic.twitter.com/dbS21U2cPT
जानकारी
निवासी कर रहे हैं जाँच की माँग
इस मामले में शहर के निवासी जाँच करने की माँग कर रहे हैं कि क्या जिमेनेज ने 1.8 करोड़ रुपये को चुरा लिया है। वहीं, रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू में जिमेनेज ने ख़ुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वो जाँच का विरोध नहीं करेंगे।