Page Loader
मेयर ने सड़क नहीं बनवाई तो लोगों ने गाड़ी से बाँधकर सड़क पर घसीटा

मेयर ने सड़क नहीं बनवाई तो लोगों ने गाड़ी से बाँधकर सड़क पर घसीटा

Oct 11, 2019
05:41 pm

क्या है खबर?

भारत हो या दुनिया को कोई अन्य देश, जब चुनाव नज़दीक आता है, तो नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही सारे वादे भूल जाते हैं। हालाँकि, कई देश की जनता नेताओं को वादे तोड़ने पर सज़ा भी देती है। हाल ही में एक ऐसा मामला मैक्सिको में देखा गया है। दरअसल, एक मेयर ने लोगों से सड़क बनवाने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया तो लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाँधकर सड़कों पर घसीट दिया।

मामला

लोगों ने किया मेयर के ऑफ़िस का घेराव

जानकारी के अनुसार, मैक्सिको में चियापास राज्य के लॉस मार्गारिटास के मेयर जॉर्ज लुइस एस्केंडन हर्नांडेज ने चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों से सड़क बनवाने का वादा किया था। जॉर्ज मेयर बन गए और अब उनका कार्यकाल भी ख़त्म होने वाला है, लेकिन क्षेत्र में सड़क बनने की शुरुआत अभी तक नहीं हुई। इसके बाद क्या था, वहाँ के नागरिक ग़ुस्से से आग बबूले हो गए और मेयर के ऑफ़िस का घेराव कर दिया।

जानकारी

ऑफ़िस से बाहर निकलते ही लोगों ने मेयर को पकड़ लिया

आपको जानकर हैरानी होगी कि जैसे ही मेयर अपने ऑफ़िस से बाहर निकले, वैसे ही लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गाड़ी के पीछे बाँध दिया। इसके बाद लोगों ने उन्हें शहर की सड़कों पर ऐसे ही घसीटा।

हाथापाई

पुलिस और लोगों के बीच हुई हाथापाई

बता दें कि लोगों ने मेयर जॉर्ज को तब तक घसीटा, जब तक पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया। इस घटना में मेयर को कई गंभीर चोटें भी आई हैं। इस अजीबो-गरीब घटना की वजह से लोगों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटना में शामिल 30 लोगों को हिरासत में ले लिए है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी

वीडियो में साफ़-साफ़ दिखा नज़ारा

लगभग 17 सेकेंड के वायरल हो रहे वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह सड़क न बनने से शहर के ग़ुस्साए लोगों ने मेयर जॉर्ज को गाड़ी के पीछे बाँधकर शहर की सड़कों पर घसीटा।

ट्विटर पोस्ट

देखें घटना का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

ऑफ़िस से खींचकर मेयर को गाड़ी में बाँधते लोग

बयान

मेयर ने घटना के आठ घंटे बाद जारी किया बयान

स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस घटना के आठ घंटे बाद मेयर जॉर्ज ने एक बयान भी जारी किया। उन्होंने अपने बयान में कहा, "इस घटना के लिए लोगों को डराया नहीं जाएगा और न ही पुलिस उन पर किसी तरह की कोई कार्यवाई करेगी।" मेयर जॉर्ज ने आगे यह भी कहा कि वह लोगों द्वारा उनके अपहरण और हत्या के प्रयास को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। इससे पता चलता है कि मेयर अपनी गलती स्वीकार करते हैं।

अन्य घटना

पिछले चार महीने में दूसरी बार हुई ऐसी घटना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दूसरी बार है जब लोगों ने मेयर जॉर्ज पर निशाना साधा है। चार महीने पहले लोगों ने मेयर के ऑफ़िस में तोड़फोड़ की थी। अप्रैल 2018 में, 24 नगरपालिका, राज्य और संघीय सरकारी कर्मचारियों को 200 शहर के निवासियों ने अगवा कर लिया था, जिन्होंने सड़क की माँग की थी। BBC के अनुसार, अपराधियों द्वारा राजनेताओं को निशाना बनाया जाना आम है, लेकिन उनके अधूरे वादों के लिए ऐसा होना दुर्लभ है।